auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:21 pm

एक रात में बरसाए 537 हवाई हथियार अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त…….’रूस का यूक्रेन पर कहर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रूस ने एक बार यूक्रेन पर अपने हवाई हमलों की बारिश की है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ शुक्रवार रात अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसके बाद शांति वार्ता की उम्मीद एक बार फिर टूटती नजर आ रही हैं. यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर कुल 537 हवाई हथियार दागे, जिनमें 477 ड्रोन और नकली हथियार और 60 मिसाइलें शामिल थी. इनमें से 249 को मार गिराया गया और 226 खो गए, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम हो गए थे.

यूक्रेन की वायु सेना के संचार प्रमुख यूरी इहनात ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह हमला फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से देश पर ‘सबसे बड़ा हवाई हमला’ था, जिसमें ड्रोन और विभिन्न प्रकार की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.

इस हमले में पश्चिमी यूक्रेन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जो रूसी बॉर्डर से काफी दूर हैं. साथ ही रूसी ठिकानों का निशाना बनाते हुए अमेरिका से मिले F-16 भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों आ रहे……’शेफाली जरीवाला का निधन!

अमेरिकी F-16 क्षतिग्रस्त

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसके पश्चिमी अलाइंस की ओर से दिए गए उसके F-16 फाइटर जेट में से एक हवाई लक्ष्यों को मार गिराते समय क्षतिग्रस्त होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट की मौत हो गई.

रूस बढ़ा रहा अपना कब्जा

इस बीच रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने आंशिक रूप से रूसी कब्जे वाले डोनेट्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण कर लिया है. रूसी सेना करीब एक हजार किलोमीटर सीमा से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, हालांकि सैनिकों की हताहतों और क्षतिग्रस्त कवच को भारी नुकसान हो रहा है.

यह ताजा हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार की टिप्पणी के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि मास्को इस्तांबुल में प्रत्यक्ष शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार है.

शांति की टूट रही उम्मीद

हालांकि, युद्ध के खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं क्योंकि अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों से अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस्तांबुल में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हाल ही में हुई दो दौर की वार्ता संक्षिप्त रही और किसी समझौते पर पहुंचने में नाकामयाब हुई.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com