Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 9:51 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

दूसरे कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर कर बचा सकते हैं काफी पैसा……..’क्रेडिट कार्ड पर बकाया अमाउंट काफी बढ़ गया है!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आपको बैलेंस ट्रांसफर पर बहुत कम या कोई इंटरेस्ट नहीं चुकाने का भी मौका मिल सकता है, क्योंकि बैंक 3 से 12 महीने का इंट्रोडक्टरी ऑफर देते हैं।

कई बार क्रेडिट कार्ड का आउटस्टैंडिंग यानी बकाया काफी बढ़ जाता है। इस पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां काफी ज्यादा इंटरेस्ट लगाती हैं। साथ ही नई खरीदारी पर इंटरेस्ट फ्री-पीरियड का फायदा भी नहीं मिलता है। अगर आपके पास एक ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स हैं तो स्थिति और जटिल हो जाती है। ऐसा होने पर क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी से आपको मदद मिल सकती है। बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी में आप एक कार्ड के आउस्टैंडिंग बैलेंस को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर पर भी इंटरेस्ट लगता है लेकन यह क्रेडिट कार्ड फाइनेंस चार्ज के मुकाबले काफी कम होता है।

बैलेंस ट्रांसफर के क्या हैं फायदें?

आपको बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer) पर बहुत कम या कोई इंटरेस्ट नहीं चुकाने का भी मौका मिल सकता है, क्योंकि बैंक 3 से 12 महीने का इंट्रोडक्टरी ऑफर देते हैं। हालांकि, बैंकों के इस ऑफर में फर्क हो सकता है। यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट अच्छी है तो आप कई कार्ड्स के बैलेंस को एक कार्ड पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आपके कर्ज की संख्या कई की जगह एक रह जाएगी। साथ ही उसे चुकाना भी आसान हो जाएगा।

Business Idea: रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई………’घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन……

क्या बैलेंस ट्रांसफर पर फीस लगती है?

बैलेंस ट्रांसफर से इंटरेस्ट पर होने वाला आपका कुल खर्च काफी घट जाता है। इसकी वजह यह है कि आपके दूसरे क्रेडिट कार्ड्स पर आउटस्टैंडिंग बैलेंस जीरो हो जाएगा, जिससे उस पर होने वाले ट्रांजेक्शन पर आपको पहले दिन से इंटरेस्ट नहीं चुकाना होगा। यानी आपको इंटरेस्ट फ्री पीरियड का लाभ मिलने लगेगा। हालांकि, आपको यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि बैलेंस ट्रांसफर पर वन टाइम फीस लगती है। यह ट्रांसफर होने वाले अमाउंट का 3-5 फीसदी हो सकती है।

क्या आप कुछ होमवर्क करने के लिए तैयार हैं?

अगर आप बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ होमवर्क करने की जरूरत है। पहले आपको उस कार्ड के इंटरेस्ट रेट को चेक करना होगा, जिस पर आपका बैलेंस चल रहा है। फिर, उसे बैलेंस ट्रांसफर के बाद कार्ड पर लगने वाले इंटरेस्ट के साथ तुलना करना चाहिए। साथ ही आपको बैलेंस ट्रांसफर फीस और उसके नियम और शर्तों को भी समझने की जरूरत है।

कुछ बैंक जल्द पैसे चुकाने पर कोई इंटरेस्ट नहीं लगाते हैं

कई बैंक एक निश्चित समय में बैलेंस ट्रांसफर कर देने पर कोई इंटरेस्ट नहीं लगाते हैं। उदाहरण के लिए एसबीआई कार्ड 60 दिन के अंदर बैलेंस चुका देने पर कोई इंटरेस्ट नहीं लगाता है। उसके बाद अगर आप 180 दिन का पीरियड सेलेक्ट करते हैं तो हर माह 1.7 फीसदी चार्ज लगाती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर