Xiaomi जो की एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, शायद अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. Xiaomi ने चीन में Xiaomi SU7, Xiaomi SU7 Pro और Xiaomi SU7 Max लॉन्च कर दिए है. Xiaomi ने इसमें कई सरे नए फीचर्स ऐड करे है. कम्पपनि द्वारा इसकी शुरुआती कीमत 215,900 युआन यानी करीब 24.90 लाख रुपये रखी है. Xiaomi SU7 चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसमें आपको एक एंट्री लेवल वर्जन, एक प्रो वेरिएंट, एक प्रो, एक मैक्स वर्जन और एक सीमित संस्करण “फाउंडर एडिशन” देखने को मिलेगा.
पॉवरट्रेन (Xiaomi Electric Car)
Xiaomi की टॉप मैक्स वर्जन की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है, जो की बहुत ही आसानी से 2.78 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके स्पेशल एडिशन में डुअल मोटर, 4 व्हील ड्राइव पावरट्रेन है, जो की 986bhp पावर जेनरेट कर सकता है. इसी के साथ ये 1.98 में 0-100kmph की स्पीड हासिल करने में सक्षम है. इसी के साथ ई सेडान का बेस मॉडल 73.6kWh बैटरी पैक और टॉप मॉडल 101kWh बैटरी पैक से लैस है. ये कार सिंगल चार्ज में आपको 700 किलोमीटर की रेंज बहुत आसानी से दे देती है.
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
विशेषताएँ (Xiaomi Electric Car)
Xiaomi की इस नयी इलेक्ट्रिक कार में वैसे तो कई प्रकार की विशेषताएं है, लेकिन इसमें आपको मुख्य रूप से 486V आर्किटेक्चर अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. जिससे आप अगर इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करते है तो ये ३५० किलोमीटर तक बड़ी आसानी से जा सकती है. 871V आर्किटेक्चर की सहायता से कार 15 मिनट में 510 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है. इतना ही नहीं इसके आलावा भी इस गाड़ी में कई सारे दमदार फीचर्स है जो की कंपनी ने इसमें ऐड किये है.
कीमत (Xiaomi Electric Car)
Xiaomi SU7 के कुल 9 कलर वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे. जिससे की ग्राहक अपनी मनपसंद के कलर में गाड़ी को खरीद सके. इसके आर्डर देना 28 मार्च से ही शुरू हो गए है. जिसकी डिलिवरिया अप्रैल के आखरी तक होगी. चीन में आपको इस सेडान की कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम देखने को मिलती है. SU7 की कीमत 215,900 युआन (लगभग 25,35,825 रुपये) है. साथ ही इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 245,900 युआन (लगभग 28,87,352 रुपये) और मैक्स वेरिएंट की कीमत 299,900 युआन (लगभग 34,59,576 रुपये) .
Ather Rizta की प्री-बुकिंग शुरू, केवल 999 रुपये में ऐसे पक्की करें इस फैमिली E-Scooter की डिलीवरी
Xiaomi SU7 Max की खासियत
Xiaomi में आपको कई तरह की फेसिलिटी दी गयी है. Xiaomi ने ये दवा किया है की ये गाड़ी एक बार चार्ज होने के बाद 800 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. साथ ही इस कार की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का कहना है की ये कार सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इलेक्ट्रिक कार 673PS पावर और 838nm टॉर्क जेनरेट करता है.
Xiaomi SU7: रेंज, स्पीड
xiaomi इस बेस वैरिएंट इलेक्ट्रिक कार को लेकर दावा करती है कि यह 668 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है. साथ ही इसकी स्पीड को लेकर ये बताया जा रहा है की ये कार मात्र 5.28 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. इसी के साथ कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा बताई है. साथ ही ये कार 299 PS पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है.