Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 12:40 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में पत्नी ने दर्ज करवाया मुकदमा………’IRS अफसर ने दहेज में मांगे एक करोड़ रुपए और फॉर्च्यूनर……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर : राजधानी जयपुर में अहमदबाद के एक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित पत्नी ने अपने कमिश्नर पति चिराग झगवाल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने दहेज के लिए एक करोड रुपए और फॉर्च्यूनर कार या वॉल्वो देने की मांग की। इस दौरान पीड़ित महिला अपने पति और ससुराल के लोगों से परेशान होकर अपने पीहर चली गई।

कमिश्नर ने पत्नी से दहेज में मांगे एक करोड़ और फॉर्च्यूनर कार

यह हैरान कर देने वाला मामला राजधानी के चित्रकूट में रहने वाली कमिश्नर चिराग की पत्नी पूर्वा का है। जिसने अपने अहमदाबाद में तैनात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसमें पीड़िता ने बताया कि गत 2 दिसंबर 2022 में उसकी चिराग के साथ शादी हुई। इस दौरान चिराग के परिवार ने एक करोड रुपए नगद और फॉर्च्यूनर कार या वाॅल्वो देने की मांग रखी। इस पर पूर्वा के पैरंट्स ने चिराग के माता-पिता से बात कर इन मांगों को छोड़कर सहमति बनाई।

Bank Holiday: घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट…….’आज बैंकों की छुट्टी, आने वाले दिनों में भी 8 दिन रहेंगे बंद……..’

पति ने पीड़िता के साथ मारपीट की और दहेज मांगा

पीड़िता पूर्वा ने बताया कि शादी के दौरान एक बार फिर चिराग के परिजन हैसियत के अनुसार दहेज नहीं मिलने का हवाला देते हुए नाराज हो गए। उन्होंने शादी में दुल्हन की विदाई करने से मना कर दिया। बाद में जैसे तैसे पूर्वा के माता-पिता ने चिराग के परिवार को उनकी जल्द ही डिमांड पूरी करने का आश्वासन देकर विदा करवाया। इसके बाद चिराग पूर्वा को अपने साथ अहमदाबाद ले गया, जहां पूर्वा को चिराग और उसके परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान चिराग ने पूर्वा के साथ मारपीट भी की। इससे परेशान होकर वह अपने पीहर जयपुर आ गई।

पुलिस ने कमिश्नर और उसके परिजनों को जांच के लिए बुलवाया

इधर, पीड़िता पूर्वा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस अब कमिश्नर चिराग और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में पूर्वा के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी में जो दहेज और पैसा दिया। उसके दस्तावेज पुलिस को पेश किया जा रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर