आईपीएल 2025 की ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के पास आ गई है. आईपीएल का चैंपियन बनने के बाद आरसीबी के ऑनर को छप्परफाड़ कमाई हो रही है. खास बात तो ये है कि ये कमाई आईपीएल से नहीं बल्कि शेयर बाजार से हुई है. शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट में आरसीबी की ऑनर ने करीब 1,400 करोड़ रुपए छाप डाले हैं. आरसीबी का मालिक कोई और नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी लीकर कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड है. जिसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
आईपीएल फाइनल से पहले यानी मंगलवार को दिन में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. करीब 2 फीसदी की तेजी के बाद कंपनी के मार्केट कैप में करीब 2,200 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बुधवार को कंपनी के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिली और कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला है.
तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……
कंपनी के शेयर में तेजी
आईपीएल जीतने के बाद आरसीबी की ऑनर कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयरों में इजाफा देखने को मिला. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर मात्र 10 मिनट में 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 1598.30 रुपए पर पहुंच गए जो बुधवार का दिन का हाई है. वैसे दोपहर 12.40 मिनट पर कंपनी का शेयर 0.57 फीसदी यानी करीब 9 रुपए की तेजी के साथ 1,588 रुपए पर कारोबार कर रहा था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1579.05 रुपए पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर अपने पुराने 52 हफ्तों के हाई 1700 रुपए के रिकॉर्ड को जल्द ही तोड़ सकता है.
10 मिनट में कमाए 1,400 करोड़
खास बात तो ये है कि इस तेजी की वजह से कंपनी को मात्र 10 मिनट में 1400 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 1,14,852.34 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 1,16,237.87 करोड़ रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 1,385.53 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. वैसे जल्द ही कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है.
आरसीबी की 6 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल फाइनल में आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुआ था. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली ने 40 रन की पारी खेली. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में सिर्फ 184 रन ही बना सकी. शशांक सिंह ने 30 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन की बना सके. ऐसे में आरसीबी ने ये फाइनल मुकाबला 6 रन से जीता.
