Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 5:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

SIP: जब जान लेंगे पावरफुल फंडा……..’बस 1000-5,000 में भी बन जाएंगे करोड़पति…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

SIP: पैसा हर आदमी की जरूरत जरूर है, लेकिन जब बचत करने की बात आती है, तो कहते हैं कि खर्चा इतना अधिक है कि पैसा बचता ही नहीं है. खर्चा से बचे तब तो जमा करें? हां, यह बात दीगर है कि दूसरों के पैसों और उसके रहन-सहन के ठाठ-बाट को देखकर ललचते जरूर रहेंगे. जो लोग बचत के नाम पर ऐसा कहकर बचत के नाम पर निकल जाते हैं, वैसे लोग भी करोड़पति बन सकते हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जो आदमी 20,000 रुपये हर महीने कमाता है, वह भी करोड़पति बन सकता है. बशर्ते कि उसे पैसा बचाने का पावरफुल फंडा जानना होगा और यह पावरफुल फंडे का नाम एसआईपी है. एसआईपी मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. ठेठ हिंदी में कहें, तो इसे आप व्यवस्थित तरीके से पैसे की बचत या निवेश करने की योजना भी कह सकते हैं. आइए, इस पावरफुल फूलप्रूफ फंडे के बारे में जानते हैं.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान किसे कहते हैं?

एसआईपी को ही विस्तृत रूप में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं. हिंदी में इसे व्यवस्थिति निवेश प्लान कहा जाता है. एसआईपी कोई सरकारी योजना या किसी बीमा कंपनी का इंश्योरेंस प्लान नहीं है, बल्कि आदमी व्यवस्थित तरीके से निवेश करने की जो योजना बनाता है, उसे ही एसआईपी कहते हैं. आजकल एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यह काम करती हैं. वह लोगों को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश कराती हैं और इस निवेश पर बंपर रिटर्न मिलता है.

Anupama 1st Sept: लेकिन नहीं बच सकेगी अनुपमा की जान……’अनुज की जिद का कान्हा जी देंगे जवाब……

20,000 रुपये वाले करोड़पति कैसे बनेंगे?

इस सवाल का जवाब बेहद आसान है, लेकिन इसे समझकर अमल में लाना थोड़ा कठिन हो सकता है. 20,000 रुपये महीने की सैलरी पाने वाले को लॉन्ग टर्म तक निवेश करने का जोखिम उठाने का धैर्य धरना पड़ेगा. इस ऐसे समझिए कि अगर आपकी सैलरी 20,000 और आपकी उम्र 30 या 33 साल है और आपकी रिटायरमेंट की एज 58 साल है, तब भी आप एसआईपी के जरिए निवेश करके अगले 22 से 25 साल के अंदर कम से कम 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं.

5000 रुपये में ऐसे बनेंगे करोड़पति

मान लें कि आपकी जॉब 30 साल की उम्र में लगी और सैलरी 20,000 रुपये है. अब आप नौकरी मिलने की खुशी में पहली सैलरी में से 5,000 रुपये काट कर एक ढंग के म्यूचुअल फंड में जमा कर दें. म्यूचुअल फंड में जमा करने पर सालाना 15% की दर से ब्याज मिलता है. अब आप हर महीने 5000 रुपये 22 साल तक जमा करते चले जाएं. जब आप 22 साल तक हर महीने 5,000 रुपये जमा करेंगे, तो आपके निवेश की कुल रकम 13.20 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर अनुमानित रिटर्न करीब 90,33,295 रुपये होगा. अब निवेश की कुल रकम 13,20,000 रुपये और इस पर मिलने वाले रिटर्न 90,33,295 रुपये को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में 1,03,53,295 रुपये जमा होंगे. यानी जब आप 52 साल के होंगे, तो आप करोड़पति बन जाएंगे.

हर महीने 1000 रुपये जमा करके भी बन सकते हैं करोड़पति

इतना ही नहीं, आप एसआईपी के जरिए हर महीने 1000 रुपये जमा करने के बाद भी करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको साल बढ़ा देना होगा. अब आपको 22 साल के बजाय 33 साल तक निवेश करना होगा. जब आप 33 साल तक हर महीने 1000 रुपये जमा करेंगे, तो आपके निवेश की कुल रकम 3,96,000 होगी. अब 15% सालाना ब्याज के हिसाब से इन 33 सालों में आपको करीब 1,06,12,645 रुपये का रिटर्न मिलेगा. जब आप निवेश की रकम और रिटर्न को जोड़ेंगे, तो आपके हिस्से में कुल 1,10,08,645 रुपये आता हुआ दिखाई देगा.

एसआईपी में ऐसे करें निवेश

एसआईपी में निवेश करने के लिए बाजार में रिसर्च करके किसी बेहतरी म्यूचुअल फंड की तलाश कर उसे चुनें, जो आपकी जेब और जोखिम सहने की क्षमता के अनुकूल हो. इसके बाद निवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार करें. इन जरूरी दस्तावेजों में पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, चेक-बुक और पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. अपने बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करा लें. इसके बाद, म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट या असेट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियों या बैंकों से संपर्क करें. इतना करने के बाद आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर देंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर