Explore

Search

June 23, 2025 1:48 am

क्या है वजह: राहुल गांधी को लास्ट वॉर्निंग! चाईबासा कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

झारखंड के चाईबासा कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. उन पर भाजपा के खिलाफ गलत बयान देने का आरोप है. यह मामला 2018 का है, जब भाजपा नेता प्रताप कुमार कटियार ने 9 जुलाई को चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने परिवाद दायर किया था. शिकायत में कहा गया कि राहुल गांधी के बयानों से भाजपा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

इसके बाद 20 फरवरी 2020 को हाईकोर्ट के आदेश पर मामला रांची के विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में भेजा गया. बाद में हाईकोर्ट के ही आदेश पर इसे चाईबासा की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया गया. चाईबासा कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया और राहुल गांधी को समन भेजा. समन मिलने के बावजूद राहुल गांधी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया, लेकिन फिर भी वे उपस्थित नहीं हुए. अंततः कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

राहुल गांधी के खिलाफ जारी हुआ वारंट

राहुल गांधी ने इस वारंट को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका (डब्ल्यूपी सीआर नंबर 230, 2024) दायर की थी. हाईकोर्ट ने 20 मार्च 2024 को इस याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद राहुल गांधी ने चाईबासा कोर्ट में धारा 205 सीआरपीसी के तहत छूट के लिए आवेदन दिया, जिसे भी कोर्ट ने ठुकरा दिया. अब गैर जमानती वारंट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई और सख्त हो सकती है.

किस वजह से हुआ केस

बात साल 2018 को 28 मार्च की है. राहुल ने कांग्रेस के अधिवेशन में भाजपा के खिलाफ भाषण दिया था. उनके इस भाषण को लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल के खिलाफ चाईबासा CJM कोर्ट में 9 जुलाई, 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इसी मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राहुल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया.

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने बयानों से पार्टी की छवि खराब की, जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक साजिश बता रही है. स्थानीय लोग और राजनीतिक विश्लेषक इस मामले पर नजर रखे हुए हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब यह देखना होगा कि राहुल गांधी अगला कदम क्या उठाते हैं. पुलिस को वारंट पर अमल करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस घटना ने चाईबासा में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है और लोग मामले के अगले मोड़ का इंतजार कर रहे हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर