10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया, लेकिन इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के अंदर जबरदस्त तबाही मचाई और इसे रचने का काम किया भारत की मेड इन इंडिया सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल ने, सिलसिलेवार तरीके से बताएं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की शुरुआत होती है. 22 अप्रैल से जब पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पर 7 मई को एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस हमले में भारत ने अपनी मेड इन इंडिया सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल का यूज किया, जिसने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर आतंकी ट्रेनिंग सेंटर को कब्रगाह में तब्दील कर दिया.
Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……
पाकिस्तान के तबाह हुए 4 एयरबेस
7 मई को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हुए भारतीय हमले के बाद पाक ने भारत के ऊपर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के हमलों की जवाब में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया, जिसमें वो तबाह हो गए.
कितनी है ब्रह्मोस की लागत?
ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर तैयार किया है, इस मिसाइल का नाम भारत में ब्रह्मपुत्र और रूस में मोस्कोवा नदियों के नाम पर रखा गया है. इस मिसाइल को डेवलप करने के लिए 250 मिलियन डॉलर खर्च हुए जो कि आज के हिसाब से 2,135 करोड़ रुपए है. इस परियोजना में भारत ने 50.5% का योगदान , जबकि रूस ने 49.5% की राशि दी है. वहीं ब्रह्मोस मिसाइल की ऑफिशियल कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो ब्रह्मोस की प्रोडक्शन यूनिट का खर्च तकरीबन 300 करोड़ है और एक मिसाल की कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए है.
ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज
सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल की रेज 290 किलोमीटर है और इसके एडवांस वर्जन की रेंज 500 से 800 किलोमीटर है. ये मिसाइल 200 से 300 किलोग्राम हाई एक्सप्लोसिव ले जाने में सक्षम है. साथ ही ये मिसाल को एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर एनिमी को डिस्ट्रॉय करने में माहिर है.
