प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल रहा है। इसमें बीपीएल कार्ड धारक जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये है वो परिवार के सदस्य पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं, इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने चिरायु योजना के नाम से शुरू किया है, जिसमें तीन लाख रुपये सालाना वाले 1500 रुपये का प्रीमियम भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ ले सकते हैं।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवार भी 1500 रुपये का प्रीमियम सालाना भरकर आयुष्मान भारत चिरायु योजना का लाभ ले सकता है। इसके तहत प्रति परिवार, प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
Govt approved plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188
1500 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना के नाम से शुरू किया है। चिरायु योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत आती है। गरीब परिवार के सदस्य पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इसमें 15 सौ बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाता है। योजना के तहत 1.80 लाख रुपये तक आय वाले बीपीएल परिवारों को ही लाभ मिलता था। राज्य सरकार ने इस योजना का ज्यादा लाभ सुनिश्चित करने के लिए तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को भी लाभ देने का निर्णय लिया है। ऐसे परिवार 1500 रुपए के वार्षिक भुगतान पर पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते है।
55 दिनों से फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख आखिरकार गिरफ्तार, कुबूला जुर्म
जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स
चिरायु योजना के तहत विवाह व जन्म से किसी नए सदस्य का परिवार में आगमन होता है, तो वह भी इस योजना का लाभार्थी है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र देना होगा। लाभार्थी केवल अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाकर ही पैनल पर लिए गए निजी व सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
यहां पर बनवा सकते हैं अपना कार्ड
कार्ड किसी भी अटल सेवा केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर बनवा सकते हैं। इसके साथ पैनल पर लिए गए निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों में भी कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं। मरीज किसी भी राज्य का हो, वह किसी भी राज्य के पैनल पर लिए गए निजी व सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। सरकार मुफ्त इलाज की सुविधा व इलाज की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दे रही हैं।