Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 4:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

देश के प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. डी.पी. सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डी.पी. सिंह को अकादमिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024 से नवाजा गया है। यह सम्मान डॉ. प्रीतम सिंह फाउण्डेशन, नई दिल्ली की ओर से मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में आयोजित चौथे प्रिज्म सम्मेलन के समापन समारोह में प्रो. सिंह को चार दशक तक निर्बाध अकादमिक नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार देश के प्रमुख शिक्षाविदों, लोक सेवकों और नीति निर्माताओं को प्रदान किया जाता है।

चार दशकों तक अकादमिक नेतृत्व का अनुभव रखने वाले विख्यात शिक्षाविद प्रो. डी.पी. सिंह संप्रति टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई के कुलाधिपति और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार हैं। इससे पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निदेशक, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, डा. हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के कुलपति रह चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की कार्यान्वयन समिति आदि के पदेन सदस्य के रूप में योगदान कर चुके हैं। इस प्रकार प्रो. सिंह के पास भारतीय उच्च शिक्षा के कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व करने का लंबा अनुभव है।

इससे पूर्व प्रो. डी.पी. सिंह को पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार, दशक के पर्यावरणविद् (पूर्वांचल) पुरस्कार, भारत ज्योति पुरस्कार, यूपी रत्न पुरस्कार, आगरा विश्वविद्यालय गौरव श्री पुरस्कार, राजा बलवंत सिंह शिक्षा सम्मान, राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समेत दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर