UPPSC PCS Exam: लगभग 16.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दो सरकारी परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा शामिल है। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा तीन पालियों में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी उसे कल स्थगित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी।
आरओ (RO) और एआरओ परीक्षा (ARO Exam) के लिए लगभग 10 लाख 76 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यूपीपीएससी की ओर से हर साल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं।
यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 2 फरवरी तक चला। पहले यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी। फिर जून में कराए जाने की बात हुई। उसके बाद 27 अक्तूबर की तारीख घोषित की गई, जिसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा की तिथि घोषित हुई। लेकिन इसी दौरान परीक्षार्थियों ने ‘एक दिन, एक पाली, नॉर्मलाइजेशन नहीं’ की मांग शुरू कर दी। आंदोलन के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया।