यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 30 अगस्त को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसे बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. जबकि 31 अगस्त को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अगस्त को जारी होंगे. गयूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को शुरू हुई थी.
पहले दिन की परीक्षा में कुल 79.11 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है. पहली शिफ्ट में कुल 4,09,720 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. जिसमें से 3,21,265 अभ्यर्थी शामिल हुए. दूसरी शिफ्ट में 4,09,880 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए और 3,27,167 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 24 अप्रैल की परीक्षा के लिए 8,24,573 उम्मीदवारों में से 6,57,443 परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, 25 अगस्त की परीक्षा में 6,78,767 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
Workout Tips: रोजाना 20 मिनट की एक्सरसाइज और टोन हो गई बॉडी की हर मसल…..
UP Police Constable Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
-अब होम पे पर ‘LATEST NOTICE: new आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 हेतु दिनांक 30/08/2024 को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक’ फ्लैश होता हुआ नजर आएगा.
-इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा, यहां लॉगिन पेज पर क्लिक करें
-अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें
-अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.