auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 8:32 pm

समझिए कैसे……’बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड में काफी अंतर है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

क्या आपको पता है कि बीपीएल कार्ड (BPL) और राशन कार्ड (RC) दोनों अलग-अलग चीजें हैं? यदि नहीं तो यह जान लीजिए कि जहां बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की पहचान करता है, वहीं राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो गरीब परिवारों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराता है। इसलिए आज यहां पर मैं आपलोगों को इसके बारे में विस्तारपूर्वक बता रहा हूँ कि बीपीएल या राशन कार्ड क्या है? इन दोनों में क्या अंतर है? इनकी उपलब्धता और उद्देश्यों पर उदाहरण सहित प्रकाश डालिए।

समझिए, बीपीएल (BPL) क्या है?

बीपीएल का मतलब होता है “गरीबी रेखा से नीचे” जीवन जीवन यापन करने वाला व्यक्ति और उसका परिवार। मसलन, बीपीएल एक मानक है जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की पहचान करता है। यही वजह है कि सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को कतिपय सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ देती आई है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और अन्य लाभ मिलते हैं।

10 अप्रैल को लगेगा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,डिप्टी सी एम बैरवा ने किया पोस्टर विमोचन

जानिए, राशन कार्ड (RC) क्या है?

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो अपेक्षाकृत गरीब परिवारों को कम कीमत पर खाद्य सामग्री (जैसे- अनाज, चीनी, तेल आदि) उपलब्ध कराता है। मसलन, यह बीपीएल और एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) दोनों श्रेणियों के व्यक्तियों को जारी किया जाता है। यह राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत जारी किया जाता है। राशन कार्ड (Ration Card) भी तीन प्रकार के होते हैं- पहला, एपीएल (APL): ये उन आम परिवारों के लिए हैं, जो गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं। दूसरा, बीपीएल (BPL): ये गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए बनाए जाते हैं। तीसरा, एएवाई (AAY): ये अत्यधिक गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे परिवारों के लिए बनाई जाती है। इन्हें सबसे सस्ता राशन भी मिलता है।

बुझिए, बीपीएल और राशनकार्ड में क्या अंतर है?

जहां तक बीपीएल और राशन कार्ड की परिभाषा की बात है तो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की पहचान बीपीएल कार्ड के माध्यम से की जाती है, जबकि राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो धारक व उसके परिवारों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराता है।

बीपीएल और राशनकार्ड की उपलब्धता किनको-किनको है?

जहां तक बीपीएल और राशन कार्ड की उपलब्धता का सवाल है तो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है और इनके लिए विशेष कोटा निर्धारित है। वहीं राशनकार्ड सभी परिवारों के लिए (चाहे बीपीएल हो या एपीएल हो) समान रूप से जारी किया जाता है। पहचान के लिए इनका रंग परिवर्तित कर दिया गया है। बीपीएल कार्ड हरे रंग का होता है, जबकि राशन कार्ड नीला या पीला रंग का होता है।

बीपीएल और राशनकार्ड का उद्देश्य क्या है? उदाहरण सहित बताएं

जहां तक बीपीएल और राशनकार्ड के मुख्य उद्देश्य की बात है तो बीपीएल कार्ड से सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ दिलाया जाता है। जबकि राशन कार्ड द्वारा सिर्फ कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। उदाहरण स्वरूप, बीपीएल कार्ड धारक दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना के लिए पात्र हो सकते हैं। जबकि राशन कार्ड धारक इसके माध्यम से सिर्फ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सस्ते दामों पर अनाज ले सकते हैं।

निष्कर्षत: यह कहा जा सकता है कि बीपीएल और राशन कार्ड दोनों ही सरकारी दस्तावेज हैं, लेकिन जहां बीपीएल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की पहचान करता है, वहीं राशन कार्ड कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराने के लिए उन जरूरतमंद गरीब परिवारों जारी किया जाता है जो बीपीएल से तो ऊपर उठ चुके हैं, फिर भी उनकी माली स्थिति अच्छी नहीं है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com