Explore

Search

July 7, 2025 3:43 am

10 अप्रैल को लगेगा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर,डिप्टी सी एम बैरवा ने किया पोस्टर विमोचन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यपुर। गुरुवार 10 अप्रैल को एस.आर.बी पब्लिक स्कूल,पाड़ली मीणा में आयोजित होने जा रहे विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का पोस्टर विमोचन राजस्थान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शिविर के मुख्य अथिति ड़ॉ.प्रेम चंद बैरवा द्वारा किया गया l

शिविर संयोजक ड़ॉ.राकेश कुमार रैसवाल ने बताया शिविर में सभी बीमारियों के एस.एम.एस हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जायेगा इसके साथ आवश्यक जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी जाएगी साथ ही बताया की शिविर में लुनियावास,जामड़ोली, गोनेर,नायला,बस्सी कानोता बगराना,खान्या बँधा,विजयपुरा सहित अनेकों गावो क़स्बों से हजारों की संख्या में मरीज पहुँचेगे।

वर्षा रमन ने बताया कि शिविर में महिला व बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखते हुये जलपान की विशेष व्यवस्था भी की जायेगी। पोस्टर विमोचन के दौरान SMS हॉस्पिटल के ड़ॉ.आर के भीमवाल,ड़ॉ.बी एल बैरवा,ड़ॉ बलवंत लालावत जी ड़ॉ हेमंत मीरवाल,लविश रमन,लोकेन्द्र सुमन,वीरेंद्र जोरवाल,लोकेश राव,सतीश भीमवाल,नन्दकिशोर बोहरा,अविनाश पारीक,विनोद सैनी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर