Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 2:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

AIRTU द्वारा आयोजित राजकोट मंडल की मीटिंग में ट्रेकमेन शक्ति प्रदर्शन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पश्चिम रेलवे में राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन परिसर में (AIRTU) ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन की मीटिंग आयोजित की गई जिसमे ट्रैकमैन की सुरक्षा से संबंधित एवं ट्रैकमैन की समस्याओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई जिसमें LDCE OPEN TO ALL ,OPS, Hard risk Allowance, petrolling, 8hrs duty, रक्षक device, pway mannual में संशोधन जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग में पधारे सुरेंद्रनगर ADEN Sir ने ट्रैकमैन को सुरक्षा से संबंधित नियम बताए एवं ट्रैक पर काम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी

मीटिंग में AIRTU के राष्ट्रीय महामंत्री श्री ए वी कांतराजु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र पांचाल, फाउंडर मेम्बर एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अभयसिंह मीणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद मीणा, जोनल अध्यक्ष रामप्रसाद चंद्रीवाल, जोनल महामंत्री सतीश यादव, जोनल वर्किंग अध्यक्ष सुरेश यादव,मंडल अध्यक्ष तरुण मित्तल, मंडल सहायक सचिव राजपाल मीणा, रोशन कुमार, AILRSA के मंडल अध्यक्ष एवं सचिव श्री रमेश भाई एवं श्री आरिफ वाघेला, एससी एसटी एसोसिएशन से रमणीक भाई, JCCS बैंक डायरेक्टर श्री बलराम मीणा जी ने शिरकत की। मीटिंग का संचालन श्री भूरसिंह मीना ने किया एवं सभी को एकजुट रहकर AIRTU को आगे बढ़ाने का सन्देश दिया मीटिंग की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष श्री रामप्रसाद चंद्रीवाल ने की एवं मीटिंग में राजकोट,भावनगर, अहमदाबाद, वड़ोदरा,रतलाम, मुंबई डिविजन से आए हुए लगभग 500 ट्रैकमैन साथियों ने भाग लिया सभी साथियों का आभार प्रकट किया एवं संगठन को मजबूत करने का सन्देश दिया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर