Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:02 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

आज जयपुर का रूट रहेगा डायवर्ट पार्किंग में भी बड़ा बदलाव……..’जयपुर में शाम 4 बजे से इन सड़कों पर बड़े वाहनों की नो एंट्री……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. शहर के मंदिरों में मंगलवार को नंदोत्सव मनाया जाएगा। गोविंद देवजी में सुबह सवा नौ बजे कार्यक्रम होगा। ठाकुरजी को केसरिया पोशाक धारण कराकर फूलों से श्रृंगार किया जाएगा और विशेष अलंकार धारण करवाए जाएंगे। ठाकुर जी के नंदोत्सव की विशेष भोग झांकी दर्शन होंगे। कपडे, फल, टॉफी व बिस्किट की उछाल की जाएगी। शाम साढ़े चार बजे शहर आराध्य भक्तों के संग नगर भ्रमण पर निकलेंगे। गणेश जी, तिरुपति बालाजी व राधाकृष्ण के स्वरूप की झांकी सहित 22 झांकियां शोभायात्रा में शामिल होंगी।

Janmashtami 2024: जानें देश में कहां-कहां हैं भगवान श्रीकृष्ण के सबसे भव्य मंदिर……..’वृंदावन से गुजरात तक……

ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ है ये बड़ा बदलाव

जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंगलवार को शोभा यात्रा के दौरान शाम 4.30 बजे से यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक सागर ने बताया कि शोभा यात्रा गोविन्द देव जी मन्दिर से रवाना होकर जलेब चौक, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता व बगरू वालों के रास्ता से होकर गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। शाम 4 बजे से चार दीवारी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा व मुख्य मार्गों पर पार्किंग भी नहीं हो सकेगी। सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ होकर जाने वाली मिनी-सिटी बसें घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाइपास, धोबी घाट, रामगढ मोड़ से होकर आमेर की तरफ जा सकेगी।

कई रूट डायवर्ट

संजय सर्कल से रामगंज-आमेर जाने वाली मिनी-सिटी बस संसार चन्द्र रोड, एमआई रोड, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबीघाट, रामगढ मोड़ होकर आमेर जा सकेंगी। यात्रा के बान्दरवाल गेट पर पहुंचने से पहले सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को चार दरवाजा की तरफ और बड़ी चौपड से सुभाष चौक जाने वाले यातायात को रामगंज चौपड़ व त्रिपोलिया की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यात्रा के बड़ी चौपड़ पर पहुंचने से पहले रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट एवं त्रिपोलिया की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा। बापू बाजार में प्रवेश से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नहीं जाने दिया जाएगा। शोभायात्रा का अगला हिस्सा न्यू गेट पहुंचने से पूर्व रामनिवास बाग चौराहा से और नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया टी प्वाइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौड़ा रास्ता नहीं आ सकेगा। यात्रा के त्रिपोलिया गेट पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया व छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की तरफ ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार में नहीं आ सकेगा। यात्रा के छोटी चौपड़ पहुंचने से पूर्व अजमेरी गेट से छोटी चौपड़, चौगान चौराहे से छोटी चौपड़ एवं संजय सर्कल से छोटी चौपड़ की तरफ ट्रैफिक नहीं आ सकेगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर