Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 4:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल…….’राजस्थान में तेज बारिश का कहर, बाढ़ जैसे हालात……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौरा लगातार जारी है. जयपुर, सीकर, कोटा, करौली, टोंक, दौसा समेत 11 जिलों में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है.करौली के हिंडौन में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में 100 एमएम बारिश हो चुकी है. बारिश के कारण शहर के कई घरों में पानी घुस गया.

राजधानी जयपुर में सुबह 7 बजे कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू है. यहां पर करीब 20 मिनट तक तेज बरसात होने से सड़कों पर पानी भर गया. इसके बाद रुक-रुक कर दिनभर बारिश का दौर चलने लगा जो कि देर रात तक बूंदाबांदी के रूप में जारी था. जयपुर में बीते 24 घंटों में 12 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जयपुर में अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Harmful Effects of Mobile: स्क्रीन की रेडिएशन से होते हैं ये नुकसान……..’उम्र से पहले बूढ़ा बना देगा फोन का ज्यादा इस्तेमाल!

फिलहाल जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर- पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अभी इसी क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है. मानसून ट्रफलाइन बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है.

इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर