केंद्र सरकार जल्द ही GST में बड़ी राहत दे सकती है. सरकार दरों को बदलने पर विचार कर रही है. ऐसे सामानों पर राहत मिल सकती है जो मिडिल और लोअर इनकम वाले घरों में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं. अभी इनपर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है.
सरकार विचार कर रही है कि 12 प्रतिशत जीएसटी की सूची में रखे अधिकांश सामानों को या तो 5 प्रतिशत के स्लैब में डाल दें या फिर 12 प्रतिशत का स्लैब ही समाप्त कर दें. आम लोगों के लिए रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले अधिकांश सामान इस श्रेणी में आते हैं. सूत्रों के अनुसार, जीएसटी परिषद की अगली बैठक में इस बारे में फैसला हो सकता है. यह बैठक इस महीने हो सकती है. मीटिंग के के लिए 15 दिनों का नोटिस देना होता है.’
डॉक्टर से जानें: ज्यादा पानी पीना भी नुकसानदायक! रोज कितने लीटर पीना चाहिए……
क्या है मामला?
जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को देशभर में एक टैक्स सिस्टम के तौर पर लाया गया था ताकि अलग-अलग टैक्स को एकसाथ जोड़ा जा सके. लेकिन अब 8 साल बाद सरकार एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे आम लोगों को सीधा फायदा हो सकता है.सरकार अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. 12% टैक्स स्लैब हटाकर उसमें आने वाले कई सामानों को 5% टैक्स में लाने की तैयारी है. इससे जूते-चप्पल, मिठाई, कुछ कपड़े और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे कई सामान सस्ते हो सकते हैं.
ये चीजें हो जाएंगी महंगी
साथ ही, जो महंगी चीजें जैसे कारें, तंबाकू, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स आदि पर अभी एक्स्ट्रा टैक्स (सेस) लगता है, उसे भी अब सीधे जीएसटी के रेट में ही शामिल करने की तैयारी है.
