भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं युद्ध जैसी स्थिति देखकर कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. अब 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ दोबारा ये लीग शुरू होने जा रही है. लेकिन RCB टेंशन में थी, क्योंकि प्लेऑफ नजदीक है और इससे ठीक पहले टीम के सबसे सफल गेंदबाज जॉश हेजलवुड के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. भारत की स्थिति, इंजरी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए उनका आना मुश्किल लग रहा था. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जल्द ही टीम को जॉइन करने वाले हैं. इससे कप्तान रजत पाटीदार समेत पूरी टीम के जान में जान आई होगी.
RCB को बड़ी राहत
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके कहा था कि हर परिस्थिति में वो अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा. उन्हें वापस भारत जाना है या नहीं इस फैसला उनके ही हाथों में होगा. अगर सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला करते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके फैसले का समर्थन करेगा. वहीं दूसरी ओर जॉश हेजलवुड कंधे की इंजरी से भी जूझ रहे थे. इसके अलावा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई कैंप से भी जुड़ना था. इन सभी चीजों की वजह से दोबारा उनके खेलने पर बादल मंडरा रहे थे.
लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वो बचे हुए मुकाबलों के लिए आरसीबी से जुड़ेंगे. हालांकि, उनके भारत आने की सही तारीख का पता नहीं चल सका है. इस खबर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ी राहत मिली होगी, क्योंकि वो इस सीजन में बॉलिंग अटैक का नेतृत्व कर रहे थे. पावरप्ले हो या मिडिल ओवर्स या फिर डेथ ओवर्स, उन्होंने हर फेज में बेंगलुरु को सफलता दिलाई और दबाव से निकालकर मैच जिताया.
प्लेऑफ में हो सकता था नुकसान
जॉश हेजलवुड ने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वो मौजूदा सीजन में RCB के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं. बेंगलुरु की टीम की बात करें तो वो 11 मैचों में से 8 जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसका प्लेऑफ में जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में अगर हेजलवुड नहीं लौटते तो बॉलिंग कमजोर हो सकती थी. इसका खामियाजा उन्हें प्लेऑफ के मैचों में भुगतना पड़ सकता था.
