Explore

Search

January 15, 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी……..’इस एक्ट्रेस का एक पैर हो गया था लंबा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

‘कहो न प्यार है’ की फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी हेल्थ के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं. यह एक्ट्रेस बिग बॉस 3 में भी नजर आ रही है. उनकी पीठ, पैर और हिप में काफी ज्यादा तकलीफ हो गई थी. जिसकी वजह से उनका शरीर धीरे-धीरे टूट रहा था. उन्होंने 2021 में अपनी कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें लंबे टाइम तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था. जिसका असल उनके दिमाग पर भी काफी ज्यादा हुआ था.

Orange Peel For Skin: संतरे के छिलके डबल हो जाएगा त्वचा का निखार!

एक्ट्रेस का बढ़ गया वजन

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तनाज ईरानी की जिन्होंने अपनी लाइफ में कई दिक्कतों का सामना किया है. उन्होंने अपनी इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया था. जिस वजह से कई दिक्कतें और होने लगी थी. जिसकी वजह से वह अपने पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी.

मेरे बैक में क्या दिक्कत हुई 

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- ‘ये 2021 की बात है, मुझे चलने में दिक्कत हो रही थी. मैं सोच रही थी कि शायद पैच होगा या मेरा वजन बढ़ गया है तो इसलिए ये दिक्कत हो रही है. मैं डॉक्टर के पास जाने का लगातार सोच ही रही थी कि आखिर मेरे बैक में क्या दिक्कत हो रही है. मैं ठीक ही नहीं हो रही थी लगातार मेरी परेशानी बढ़ ही रही थी.’

रीढ़ की हड्डी में हुई गड़बड़

तनाज ईरानी ने आगे बताया, ‘मैंने MMA जॉइन किया. जिससे परेशानी और भी गंभीर हो गई. फिर मैं आखिरकार गई और पीठ से जुड़े सभी टेस्ट करवाए. मुझे तब पता चला कि रीढ़ की हड्डी में गड़बड़ है. मेरा फिर 3 महीने तक इलाज चला, तब जाकर मैं थोड़ा ठीक हो पाई. लेकिन मैं पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. क्योंकि वजन नहीं सह पा रहे थे पैर.’

व्हीलचेयर पर आ गईं थी एक्ट्रेस

जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें फिर MRA करवाने की सलाह दी. क्योंकि उन्हें पैर के घुटने, टखने और पीठ में लगातार परेशानी हो रही थी. हालत ये हो गई कि तनाज ईरानी व्हीलचेयर पर आ गईं. वह अपने पैर पर खड़े होने लायक नहीं थीं. इस वजह से वह बाहर आना जाना भी नहीं कर पा रही थीं. खूब दर्द की दवाएं भी खाई.

52 साल की उम्र में हुई हिप सर्जरी

52 साल की उम्र में उनकी हिप सर्जरी हुई. एक्ट्रेस तब फूट-फूटकर रोईं जब वह पहली बार सर्जरी के बाद खड़ी हुई थीं. उन्हें एहसास हुआ कि उनका एक पैर लंबा तो एक छोटा महसूस हो रहा था. तनाज ईरानी ने बताया कि उस दिन मैं टूट गई थी. मैं बहुत तेज चिल्लाई कि आखिर ये क्या हो रहा है. मैं तो जीना भी नहीं चाहती थी. अब एक्ट्रेस ठीक है और काफी वीडियो भी बनाती रहती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर