Explore

Search

January 15, 2025 11:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

EPFO खाताधारकों के लिए नए साल पर आई ये बड़ी अपडेट……..’नए सॉफ्टवेयर से लेकर ATM कार्ड तक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नया साल EPFO खाताधारकों के लिए नई खुशी लेकर आया है. इसे लेकर अब जो अपडेट आ रही है उसके मुताबिक इसी साल जून से EPFO का काम एक नए सॉफ्टवेयर सिस्टम पर होगा. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर कहा है कि कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPFO इस साल अपना नया सॉफ्टवेयर सिस्टम EPFO 3.0 शुरू करने के लिए तैयार है. ये नया सिस्टम बैंकिंग सिस्टम के बराबर ही सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. नए सॉफ्टवेयर की वजह से EPFO वेबसाइट का इंटरफेस अधिक यूजर्स अनुकूल होगा.

Tomato For Skin: जानें Tips……..’रोजाना चेहरे पर लगाएं टमाटर, स्किन होगी फ्रेश-ग्लोइंग…….

ATM  कार्ड भी देने की है तैयारी

केंद्र सरकार नए साल में EPFO की पूरी तस्वीर ही बदलने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि जून से सरकार EPFO खाताधारकों को ATM कार्ड भी देने की तैयारी में है. मनसुख मंडाविया ने कहा कि EPFO 3.0 के लॉन्च के बाद EPFO खाताधारकों को जब ATM कार्ड दिया जाएगा तो उन्हें पहले की तुलना में अपने पैसे को मैनेज करने में आसानी होगी.

उन्होंने बताया कि वेबसाइट और सिस्टम में सुधार के शुरुआती चरण को जनवरी के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा.

ATM का कब से कर सकेंगे इस्तेमाल

कहा जा रहा है कि EPFO खाताधारकों को जैसे ही जून में ATM कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे उसके कुछ समय बाद से ही वह अपने कार्ड का इस्तेमाल भी शुरू कर सकेंगे. 2024 के आखिर में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कहा था कि EPFO के उपभोगता 2025 तक एटीएम के माध्यम से अपने पीएफ में जमा राशि को निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा था कि कोई भी पीएफ खाताधारक अपने खाते में मौजूद कुल राशि का 50 फीसदी तक निकाल सकता है.

मोबाइल एप की भी होगी सुविधा

EPFO के नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के साथ-साथ इसका नया मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है. इस मोबाइल एप की मदद से खाताधारक अपने मासिक योगदान से लेकर पेंशन फंड और अन्य तमाम जानकारियों को एक क्लिक पर देख सकते हैं. वो इस एप के जरिए अपने पीएफ अकाउंट को मॉनिटर भी कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर