Explore

Search

June 23, 2025 2:54 am

ये हैं वजहें: मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से क्यों किया गया बाहर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान शनिवार (24 मई) को हो गया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम में युवाओं को मौका दिया गया है. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से बाहर कर दिया गया है. चोट से वापसी करने के बाद मोहम्मद शमी अपनी लय पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसके अलावा उनके दोबारा चोटिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसी वजह से BCCI कोई जोखिम लेना नहीं चाहता था. टीम के ऐलान के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी बात कही है.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

पूरी तरह से फिट नहीं हैं शमी

चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया, “मोहम्मद शमी को पिछले हफ्ते कुछ परेशानी हुई थी. इस वजह से उनकी MRI कराई गई. वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हम इंग्लैंड दौरे पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और एक फिट तेज गेंदबाज को अपने साथ ले जा रहे हैं”.

मोहम्मद शमी चोट के बाद लगातार अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनकी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उस दौरान वो पूरी तरह से फिट दिखाई नहीं दे रहे थे. IPL के दौरान भी वो उतनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. यहां भी वो अपनी फॉर्म में वापसी के लिए जूझ रहे थे.

लंबा स्पेशल नहीं डाल पाएंगे

सूत्रों के मुताबिक BCCI की मेडिकल टीम का भी कहना है कि शमी अभी लंबी स्पेल नहीं डाल पाएंगे. ऐसे में BCCI ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया. शमी ने आखिरी बार 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. मोहम्मद शमी के अलावा टीम में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भी टीम में जगह नहीं मिली है, जो चौंकाने वाला है.

सरफराज खान भी टीम से बाहर

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज अहमद को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, जो काफी चौंकाने वाला है. सरफराज खान इंग्लैंड दौरे के लिए काफी उत्साहित थे और उन्होंने इसके लिए अपना वजन भी कम किया था, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. सरफराज ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर