एक रिसर्च सामने आई है जिसमें दुनिया के सबसे हैंडसम शख्स और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के बारे में बताया गया है. इस लिस्ट में देश की एक एक्ट्रेस भी शामिल हैं. लंदन फेशियल प्लास्टिक सर्जरी सेंटर ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की रैंकिंग की है तो हैंडसम पुरुषों के बारे में भी सूची जारी की है. जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान टॉप 10 में पहुंचने वाले इकलौते स्टार्स हैं.
Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!
किस आधार पर तय हुई ये लिस्ट: रिसर्च में दावा किया गया है कि उन्होंने गोल्डन रेश्यो के जरिए इस लिस्ट को तैयार किया है. इसको Phi (1.618) फार्मूला के तहत मापा जाता है. जैसे कि कला, आर्किटेक्चर, और अब विज्ञान में भी. इसमें एक्सपर्ट्स चेहरे की लंबाई, फिचर्स के बीच डिस्टेंस आदि को मापकर ये देखते हैं कि कौन सबसे ज्यादा Phi (1.618) के करीब है.
दीपिका पादुकोण ने बनाई टॉप 10 में जगह
दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में टॉप 10 में इकलौती भारतीय एक्ट्रेस हैं. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट बनाने का दावा करने वाली लिस्ट में दीपिका ने 91.22% स्कोर के साथ 9वां स्थान प्राप्त किया.
दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी
वहीं गोल्डन रेश्यो की एक लिस्ट हैंडसम पुरुषों की भी आई है. जिसमें शाहरुख खान का नाम शामिल है. उन्हें 86.76% स्कोर मिला है और वह 10वें स्थान पर हैं. वह इस सूची में एकमात्र भारतीय एक्टर हैं.
कौन है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब इस लिस्ट ने ब्रिटिश एक्ट्रेस जोडी कॉमर को दिया है. उन्हें 94.52% का स्कोर मिला है. वहीं सूची में जेंडाया (94.37%), बेला हदीद (94.35%), बेयोंसे (92.44%) और एरियाना ग्रांडे (91.81%) शामिल हैं.
