auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 8:20 am

दूसरे नंबर वाले के नाम है अनोखा रिकॉर्ड…….’IPL में MP के खिलाड़ियों का जलवा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल के बीते कई सीजन में मध्य प्रदेश के क्रिकेटर्स ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा है। युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीमों के लिए गेमचेंजर साबित हो रहे हैं। बल्लेबाजों ने जहां तेजतर्रार पारियां खेलकर मैच जिताए, वहीं गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को परेशान किया। क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों की नजर अब इन खिलाड़ियों पर है, जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

बोले- संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं…..’राज ठाकरे से मिले ‘छावा’ के डायरेक्टर, हटाया डांस सीन…….

रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान

मध्य प्रदेश के इंदौर के रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के लिए अपना नया कप्तान बनाया है। रजत को आरसीबी ने सिर्फ 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को  11 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया। रजत ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में अब तक 27 मैचों में 799 रन बना चुके रजत का औसत 34.74 है, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।

वेंकटेश अय्यर ने IPL नीलामी में बनाया खास रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से खेलते नजर आएंगे। 2025 के आईपीएल नीलामी में उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में केकेआर ने खरीदा था। इतनी बड़ी रकम में बिकने की वजह से अय्यर आईपीएल नीलामी के इतिहास में चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

शशांक सिंह: पंजाब किंग्स के दमदार बल्लेबाज

भोपाल के रहने वाले शशांक सिंह पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए और अपनी चमक बिखेरी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। अब तक 7 मैचों में शशांक 187 रन बना चुके हैं। बता दें कि पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में गलती से सिर्फ 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। इस दौरान यह बात भी सामने आई थी कि पंजाब की टीम किसी दूसरे शशांक सिंह को लेना चाहती थी, लेकिन एमपी के शशांक सिंह को गलती से ले लिया गया। हालांकि, पंजाब किंग्स की यह गलती उनके लिए भाग्यशाली साबित हुई। शशांक ने शानदार फॉर्म दिखाया और खुद को एक फिनिशर के रूप में साबित किया।

आवेश खान को 9.75 करोड़ में एलएसजी ने खरीदा

इंदौर निवासी तेज गेंदबाज आवेश खान को आईपीएल 2025 की नीलामी में 9.75 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खरीदा है। आवेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए तय किया गया था। इससे पहले आवेश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन 2025 के लिए उन्हें आरआर ने रिटेन नहीं किया।

कुलदीप सेन बने पंजाब किंग्स का हिस्सा

रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन 2025 में वे पंजाब किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रीवा के कुलदीप सेन को 80 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। कुलदीप को इससे पहले आईपीएल में दो बार राजस्थान रॉयल्स ने चुना था। उस दौरान एक बार उन पर 15 लाख रुपए और दूसरी बार 20 लाख रुपए की बोली लगी थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login