Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 12:54 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

सबसे बड़े सरकारी बैंक को 3 महीने में हुआ 17,035 करोड़ रुपये का मुनाफा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 17,035 करोड़ रुपये का रहा है. यह बीते वित्त वर्ष के लाभ से बहुत बड़ा बदलाव नहीं है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 16,884 करोड़ रुपये रहा था. एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,22,688 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,08,039 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 1,11,526 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 95,975 करोड़ रुपये थी. बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स, (एनपीए) जारी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 2.21 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 2.76 प्रतिशत थीं.

Khatron Ke Khiladi 14: कहा- एक झुंड है……….’शिल्पा शिंदे बोलीं खतरों के खिलाड़ी में आसिम को किया गया बुली…….’

इसी तरह, इसका नेट एनपीए भी जून, 2024 में घटकर 0.57 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 0.71 प्रतिशत था. एसबीआई का शुद्ध लाभ जून तिमाही में एकीकृत आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 19,325 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,537 करोड़ रुपये था.

वहीं, इसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,52,125 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,32,333 करोड़ रुपये थी. बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान घरेलू और/या विदेशी निवेशकों को 25,000 करोड़ रुपये तक के बेसल-3 अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बांड और टियर-2 बांड जारी करके रुपये या डॉलर में धन जुटाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. बैंक ने कहा कि जहां भी आवश्यक होगा, धन जुटाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के अनुमोदन के अधीन होगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर