Explore

Search

June 22, 2025 4:42 pm

शेख हसीना के करीबी को बांग्लादेश की कोर्ट ने दे दी बड़ी राहत…….’नहीं गली यूनुस की दाल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांग्लादेश की एक अदालत ने चर्चित अभिनेत्री नुसरत फारिया को अंतरिम जमानत दे दी है, जिन्हें हाल ही में हत्या की कोशिश के एक विवादित मामले में गिरफ्तार किया गया था. नुसरत फारिया वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भारत-बांग्लादेश की संयुक्त फिल्म Mujib: The Making of a Nation में शेख हसीना का किरदार निभाया था. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज भारतीय फिल्मकार श्याम बेनेगल ने किया था. फिल्म की रिलीज के बाद से ही फारिया को शेख हसीना के करीबी चेहरों में गिना जाने लगा.

हाल के महीनों में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे सत्ता से जुड़े विपक्षी चेहरों चाहे वो कलाकार हों, शिक्षाविद, पत्रकार या सिविल सोसाइटी के सदस्य को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में नुसरत फारिया को भी कथित तौर पर टारगेट किया गया और उन्हें एक साल पुराने गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि कोर्ट में पेश सबूतों के आधार पर अब उन्हें राहत मिल गई है.

Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……

कोर्ट में पेश हुए सबूत, मिली राहत

नुसरत फारिया के वकील मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन ने बताया कि मंगलवार सुबह कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई थी. सुनवाई के दौरान वकीलों ने तर्क दिया कि जिस दिन की घटना का जिक्र एफआईआर में किया गया है, उस समय नुसरत देश में मौजूद ही नहीं थीं. उन्होंने कोर्ट को इस संबंध में जरूरी दस्तावेज भी सौंपे. सभी पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने नुसरत को जमानत दे दी.

एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई थीं नुसरत फारिया

रविवार सुबह जब नुसरत फारिया थाईलैंड जाने के लिए ढाका एयरपोर्ट पहुंचीं, तो इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन डिटेक्टिव ब्रांच (DB) के ऑफिस ले जाकर पूछताछ की गई और फिर सोमवार को कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था.

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल 19 जुलाई को ढाका के भाटारा इलाके में छात्रों और आम नागरिकों ने एक विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान हुई गोलीबारी में 35 वर्षीय एनामुल हक घायल हो गए थे, इसके बाद 3 मई को एनामुल ने कोर्ट में 283 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 17 फिल्मी हस्तियों के नाम भी शामिल थे, नुसरत फारिया का नाम भी इसी लिस्ट में है. 3 मई को कोर्ट ने इस शिकायत को केस में बदलने का आदेश दिया था. करीब दो हफ्ते बाद नुसरत को गिरफ्तार किया गया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर