Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 4:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Summer Vacation Courses: इस समर विकेशन पूरा होगा स्कूल सिलेबस, नही होगी कोई परेशानी; खेल-खेल के साथ करें पढ़ाई….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Summer Vacation Activities for Kids: सभी बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, इसके साथ ही कई पेरेंट्स के लिए बच्चों को घर में बिजी रखना भी मुश्किल हो गया हैं। हर बच्चा एक जैसा नहीं होता, ऐसे में सभी को एक तरह से एंगेज भी नहीं रखा जा सकता हैं, वहीं वर्किंग पेरेंट्स चाहकर भी 24 घंटे बच्चों के साथ नहीं बिता सकते हैं, इसीलिए समर वेकेशन में बच्चों को नए कोर्स में एनरोल करवाकर उन्हें व्यस्त रखा जा सकता हैं।

वही सभी स्कूलों में समर वेकेशन जारी होते ही लंबा-चौड़ा होमवर्क भी दे दिया जाता हैं, कुछ बच्चे समर वेकेशन की शुरुआत होते ही उसे पूरा कर लेते हैं, तो कुछ छुट्टियां खत्म होने तक का इंतजार करते हैं, कुछ बच्चे समर वेकेशन में आगामी सिलेबस की तैयारी कर लेते हैं तो कुछ किताबों को हाथ लगाने के लिए भी तैयार नही होते, आप चाहें तो इस साल समर वेकेशन में बच्चे को शॉर्ट टर्म कोर्स में एनरोल करवा सकते हैं, इनमें सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं।

स्कूल सिलेबस पर करें फोकस 

समर वेकेशन का यह मतलब नहीं है कि बच्चा पढ़ाई-लिखाई से बिल्कुल दूर हो जाए, आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चे का स्कूल सिलेबस पूरा करवा सकते हैं, इसके लिए आपको खुद भी थोड़ी मेहनत करनी होगी, अगर आप बच्चे को खुद पढ़ाते हैं तो रोजाना एक या डेढ़ घंटे उसके साथ बैठ, इससे उसका पढ़ाई में मन लगेगा और कोई डाउट होने पर वह आपसे क्लियर भी कर लेगा, वहीं अगर वह कोचिंग या ट्यूशन में पढ़ाई करता हैं तो उसके टीचर को समझाए कि वह स्कूल सिलेबस को रिवाइज भी करवाते रहें।

Tripti Dimri Bungalow: कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप; “तृप्ति डिमरी” ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा इतने करोड़ का बंगला….

भाषा पर बनाएं पकड़ 

दरअसल अधिकतर बच्चे टेक्निकल या प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स पर तो खूब फोकस करते हैं, लेकिन भाषाई ज्ञान के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं, इसलिए आप गर्मी की छुट्टियों में डिक्टेशन आदि के जरिए बच्चे की भाषा पर पकड़ मजबूत करवा सकते हैं, आच चाहें तो उसके लिए कॉमिक्स या अन्य आउट ऑफ द सिलेबस किताबें भी ला सकते है, इससे स्कूली पढ़ाई से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा, रीडिंग हैडिब डेवलप होगी और नए शब्दों का ज्ञान भी बढ़ेगा।

कम उम्र से ही बच्चे कंप्यूटर और लैपटॉप चलाने में माहिर हो जाते हैं, आने वाला जमाना आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का हैं, बच्चे को एआई से जुड़ शॉर्ट टर्म कोर्स जॉइन करवा सकते हैं, इंटरनेट पर आपको कई ऑनलाइन फ्री कोर्स मिल जाएंगे, गूगल फ्री कोर्स में एआई सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं, इसके लिए बच्चे को गर्मी में घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा, वह घर में रहकर ही सिर्फ इटरनेट की मदद से यह कोर्स पूरा कर सकता हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर