निफ्टी 134 अंक यानी 0.54% चढ़कर 24,968.80 के स्तर पर खुला. निफ्टी बैंक 189.25 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 51,485.20 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स 374.13 अंक यानी 0.46% की बढ़त के साथ 81,706.85 के स्तर पर खुला.
निफ्टी के तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर Shriram Finance, IndusInd Bank, BPCL, NTPC और ICICI Bank में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. शुरुआती कामकाज में इन शेयरों में 1.62% से बढ़कर 3.6% की बढ़त दिखी है.
शुरुआती कामकाज में निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर Power Grid, Titan, Tata Consumer Products, Bharti Airtel और HDFC Bank शामिल रहे. इनमें 0.28% से लेकर 1.03% तक की कमजोरी दिखी.
CNBC आवाज़ पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स टेक्निकल चार्ट के आधार 6 शेयरों पर राय दी है. ये शेयर Escorts Kubota, TVS Motor, Reliance Industries, ITC, SRF और Mahindra Holidays के हैं.
ये 5 फूड आइट्स…….’Stress ने बजा रखी है Mental Health की बैंड तो डाइट में शामिल करें…….’
एक्सपर्ट्स की पसंदीदा कॉल्स
प्रकाश गाबा के पसंदीदा शेयर
शेयर: Escorts Kubota
राय: Buy
लक्ष्य: 4200-4400 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 4100 रुपये प्रति शेयर
रचना वैद्य के पसंदीदा शेयर
शेयर: TVS Motor
राय: Buy
लक्ष्य: 2570 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2480 रुपये प्रति शेयर
सच्चिदानंद उत्तेकर के पसंदीदा शेयर
शेयर: Reliance Industries (Fut)
राय: Buy
लक्ष्य: 3065 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 3005 रुपये प्रति शेयर
मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
शेयर: ITC
राय: Buy
लक्ष्य: 520 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 494 रुपये प्रति शेयर
राजेश सातपुते के पसंदीदा शेयर
शेयर: SRF (Fut)
राय: Buy
लक्ष्य: 2520 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2400 रुपये प्रति शेयर
मयूरेश जोशी के पसंदीदा शेयर
शेयर: Mahindra Holidays
राय: Buy