Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 7:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

Sports News: वहां थर्राते हैं मेहमान, 90 साल में सिर्फ 7 मैच हारी टीम इंडिया……..’भारत और बांग्लादेश का जिस मैदान पर मुकाबला…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत ऐसे मैदान से हो रही है, जो विदेशी टीमों की अग्निपरीक्षा लेने के लिए मशहूर रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद से ही चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम भारत के लिए लकी रहा है. चेन्नई में भारत का टेस्ट मैचों में विनिंग परसेंट 44 से ज्यादा है, जो कई अन्य मैदानों से बेहतर है. स्पिनरों को मदद करने वाली यहां की पिच पर भारतीय टीम एक बार फिर बांग्लादेश को नाकों चने चबवाने वाली है.

टीम इंडिया में 4 स्पिनर शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाना है. इस मैच के लिए भारत अपनी टीम घोषित कर चुका है. भारत ने बेहद संतुलित टीम चुनी है, जिसमें 3 स्पिन ऑलराउंडर, एक स्पेशलिस्ट स्पिनर, तीन पेस बॉलर शामिल हैं. चेन्नई की पिच पर हमेशा ही स्पिनरों का जलवा रहा है. यहां के मैदान पर 12 गेंदबाजों ने 15 या इससे अधिक विकेट लिए हैं, जिनमें सिर्फ एक पेसर कपिल देव हैं. बाकी 11 गेंदबाज स्पिनर हैं. अनिल कुंबले 48 विकेट लेकर टॉप पर है.

Super Business Plan- अभी पढ़ें विस्तृत जानकारी…….’क्या आप भी घर बैठे कामना चाहते हैं लाखों तो ये बिजनेस आईडिया आपके लिए है…..

टीम इंडिया के मौजूदा स्पिनरों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन चेन्नई में 30 विकेट ले चुके हैं. रवींद्र जडेजा भी 15 विकेट झटक चुके हैं. अक्षर पटेल ने यहां सिर्फ एक मैच खेला और 8 विकेट लिए हैं.

गावस्कर सबसे कामयाब बैटर

बैटर्स की बात करें तो सुनील गावस्कर चेन्नई में सबसे कामयाब रहे हैं. उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 1018 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 10 टेस्ट मैच में 970 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा क्रिकेटरों में विराट कोहली चेन्नई में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने यहां 4 मैच में 267 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. अश्विन यहां 229, रोहित शर्मा 205 और केएल राहुल 199 रन बना चुके हैं.

भारत ने जीते 15 मैच

टीम इंडिया ने चेन्नई में 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 15 में उसे जीत मिली है. यह एकमात्र मैदान है, जहां भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सभी संभव 4 नतीजे हासिल किए हैं. टीम इंडिया यहां 7 मैच हार चुकी है, जबकि 11 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक टेस्ट मैच चेन्नई में टाई भी रह चुका है. भारत ने चेन्नई में पहला टेस्ट 1934 में खेला था, जिसमें उसे इंग्लैंड के खिलाफ 208 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

इंग्लैंड ने जीते 4 मैच

चेन्नई में भारत के बाद सबसे कामयाब टीम इंग्लैंड है. इंग्लिश क्रिकेट टीम ने यहां 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा. उसका एक मैच ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने एक-एक मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम को यहां एक भी जीत नहीं मिली है. बांग्लादेश की टीम पहली बार चेन्नई में खेलेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर