विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए कब तक खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर का कोहली और रोहित को लेकर क्या प्लान है. गौतम गंभीर ने बतौर कोच पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी तस्वीर साफ कर दी है. गंभीर ने विराट-रोहित के भविष्य से जुड़े सवाल का जवाब हां या ना की बजाय अगर-मगर में दिया. उन्होंने कहा कि अगर वे फिट हैं तो वर्ल्ड कप 2027 तक भी खेल सकते हैं.
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार, 22 जुलाई को की. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर भी उनके साथ थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही इसकी शुरुआत हुई, वैसे ही सवालों की झड़ी लग गई. सीनियर खिलाड़ियों से जुड़े प्लान और वर्कलोड के सवाल पर गंभीर ने कहा, ‘वर्कलोड मैनेजमेंट किसी भी टीम के लिए अहम है. अगर बैटर फिट हैं तो वे सारे मैच खेल सकते हैं. जैसे कि विराट और रोहित टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वे सारे वनडे और टेस्ट मैच खेल सकते हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे खास बॉलर को रेस्ट देना जरूरी है.’
गौतम गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह अपनी तरह के अनोखे गेंदबाज हैं. तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलने को कहकर उनका वर्कलोड नहीं बढ़ाया जा सकता. सिर्फ बुमराह ही नहीं, सारे तेज गेंदबाजों का वर्कलोड पूरे प्लान के हिसाब से कम किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह दूसरा दौरा है. गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच के तौर पर पहली बार साथ होंगे. भारतीय टीम हाल ही में जिम्बाब्वे से सीरीज जीतकर आई है, लेकिन तब टीम के साथ अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण थे.