Explore

Search

June 23, 2025 2:45 am

देखें अपडेटेड स्क्वॉड: MI vs DC मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में जगह बनाने की दावेदार है. अपने लीग स्टेज के बचे हुए 2 मैचों से पहले उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. टीम में शामिल विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते स्वदेश लौट जाएंगे. एमआई ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरिथ असलंका को चुना है.

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल किया गया है. चरिथ असलंका को 75 लाख रुपये की कीमत पर स्क्वाड में शामिल किया गया है, वे कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में चुने गए हैं.

जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है, जिनकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये है. अगर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी तो ये तीनों खिलाड़ी प्लेऑफ चरण से टीम का हिस्सा होंगे.

मुंबई इंडियंस के 2 मैच बाकी

लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के अभी 2 मैच बचे हुए हैं, प्लेऑफ की दौड़ में उनके साथ अभी दिल्ली कैपिटल्स शामिल है. 3 टीमें (RCB, GT और PBKS) अपनी जगह पक्की कर चुकी है जबकि 5 टीमें (CSK, RR, SRH, KKR और LSG) प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लीग स्टेज में अभी 2 मैच बचे हुए हैं, उसे दोनों मैच जीतना है. टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही है, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना महत्वपूर्ण होगा.

MI और DC के लिए IPL Playoffs में पहुंचने का समीकरण

अब सिर्फ मुंबई या दिल्ली में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 21 मई को होने वाला मैच (MI vs DC) जो टीम जीतेगी उसके प्लेऑफ में खेलने के चांस बढ़ जाएंगे लेकिन हारने वाली टीम दौड़ से बाहर नहीं होगी. दोनों ही टीमों के आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ है.

मुंबई को चाहिए- दोनों मैचों में जीत, या अगर दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली तो अगले मैच में पंजाब किंग्स को हराए और दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच पंजाब किंग्स से हार जाए

पंजाब को चाहिए- दोनों मैचों में जीत, या मुंबई के खिलाफ हार मिली तो अगले मैच में पंजाब को हराए और मुंबई अपना अगला मैच पंजाब से हार जाए.

अगर प्लेऑफ में पहुंची तो मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेट कीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनाराण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर