जयपुर। राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने पर अनुसूचित जाति विकास परिषद, राजस्थान की ओर से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का श्याम नगर, जयपुर स्थित उनके निवास पर जाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. मेहरड़ा को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह जाटव ने किया। उनके साथ महासचिव महेश धावनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार बसवाल, उपाध्यक्ष हरिचरण जगरवाल, डॉ. एस. एल. बुनकर एवं योगेंद्र सिंह जाजोटर उपस्थित रहे।
परिषद् के पदाधिकारियों ने डॉ. मेहरड़ा की प्रशासनिक सेवाओं की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में राजस्थान पुलिस व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ और जनसेवामुखी बनेगी।
परिषद की ओर से यह भी कहा गया कि समाज के प्रतिभाशाली और ईमानदार अधिकारियों का सम्मान समाज को प्रेरणा देने वाला कार्य है, जिसे परिषद् निरंतर करती रहेगी।
