इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पिछले कई दिनों से जारी है। सीजफायर के तहत हमास लगातार इजरायल के बंधकों को रिहा कर रहा है। लेकिन इसके बाद हमास ने इजरायल पर सीजफायर रुल को तोड़ने का आरोप लगाया है। हमास का कहना है कि वो इजरायली बंधको की रिहाई रोक सकता है। हमास के इस बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है।

ट्रंप ने हमास के बयान के बाद चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं किया गया तो वो इजरायल-हमास सीजफायर समझौते को खत्म करने और साथ ही हमास के खात्मे का प्रस्ताव रखेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि वो हमास के लिए नरक के दरवाजे खोल देंगे।

Jaipur News: जानें लास्ट डेट……..’5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ी, अभी भी हजारों स्टूडेंट्स ने नहीं भरा हैं फार्म….

अमेरिका रोक सकता है जॉर्डन और मिस्र की मदद

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में बोलते हुए कहा कि यदि जॉर्डन और मिस्र सरकार गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने से मना करता है ऐसे में अमेरिका उनकी मदद रोक सकता है। इससे पहले भी ट्रंप ने शपथ के पहले दिन ही कहा था कि फिलिस्तीनियों को उनकी प्रस्तावित अमेरिका द्वारा अधिग्रहण वाली योजना के तहत गाजा लौटने का अधिकार नहीं होगा।

इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर के अनुसार, हमास को फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले शनिवार को इजरायल के और बंधकों को रिहा करने की उम्मीद की जा रही थी। ये नियम पिछले तीन सप्ताह से लागू थी। वहीं हमास द्वारा की गई घोषणा के बाद इजरायली बंधक परिवारों और उनके समर्थकों ने सोमवार की रात तेल अवीव के बंधक चौक वाले इलाकों को घेर लिया। इस प्रदर्शन में करीब 2 हजार लोगों के शामिल होने की जानकारी है।

नेतन्याहू करेंगे बड़ी बैठक

हमास के बंधकों को न छोड़ने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हमास ने सीजफायर नियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सेना को गाजा और देश की रक्षा के लिए उच्चतम स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इजरायली अधिकारी ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार सुबह डिफेंस और विदेश मंत्री के साथ बैठक करने वाले हैं।