राजस्थान में बोर्ड परिक्षाओं का समय नजदीक आ रहा हैं. जिसके लिए बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. राजस्थान में 10वीं 12वीं बोर्ड के अलावा 8वीं और 5वीं बोर्ड का भी आयोजन आगामी दिनों में होगा. बोर्ड एग्जाम के आवेदन के लिए शिक्षा विभाग ने 5 फरवरी अंतिम तारिख रखी थी. लेकिन अब 12 फरवरी तक 8वीं बोर्ड के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें आवेदन शुरू होने के बाद 8वीं में 12.7 लाख में से 92% का पंजीयन हो चुका हैं. साथ ही 5वीं में 13.5 लाख में से 86% स्टूडेंट्स ने आवेदन किया हैं.
राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 12.78 लाख अभ्यर्थी इस साल 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम के लिए 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जिसकी अंतिम तिथि पूर्व में 5 फरवरी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 12 फरवरी कर दी गई हैं. कोई अभ्यर्थी आवेदन से वंचित न रहें. इसके लिए विशेष रूप से समस्त डाइट प्राचार्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि तक यदि कोई भी विद्यार्थी आवेदन से वंचित रहता है.
अभी तक लाखों स्टूडेंट्स ने नहीं भरा फार्म
आपको बता दें 5वीं और 8वीं बोर्ड में राजस्थान में हर साल लाखों की संख्या में आवेदन करते हैं. ऐसे ही इस साल भी आठवीं बोर्ड परीक्षा में अभी तक 1 लाख 19 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं किया हैं. वहीं पांचवी कक्षा में 1 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है. इन अभ्यर्थियों के पास अब सप्ताहभर का समय शेष है. 5वीं और 8वीं बोर्ड के लिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में स्टूडेंट्स के अलावा अन्य ऐसे लोग भी फार्म भरते हैं. जिन्होंने अपने समय में पढ़ाई नहीं की.
8वीं बोर्ड के 15 हजार विद्यार्थीयों ने आवेदन किया
अब वह बोर्ड एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं. हर साल ऐसे लोगों की संख्या भी खूब रहती हैं.आपको बता दें बोर्ड एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया जाएगा. इस साल 5वीं व 8वीं बोर्ड के लिए जयपुर जिले में भी 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अभी तक फार्म नहीं भरा हैं. जयपुर जिले में अब तक 5वीं बोर्ड के 25 हजार और 8वीं बोर्ड के 15 हजार विद्यार्थीयों ने आवेदन किया है.
अभी तक लाखों स्टूडेंट्स ने नहीं भरा फार्म
आपको बता दें 5वीं और 8वीं बोर्ड में राजस्थान में हर साल लाखों की संख्या में आवेदन करते हैं, ऐसे ही इस साल भी आठवीं बोर्ड परीक्षा में अभी तक 1 लाख 19 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं किया हैं, वही पांचवी कक्षा में 1 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है। इन अभ्यर्थियों के पास अब सप्ताहभर का समय शेष है, आपको बता दें 5वीं और 8वीं बोर्ड के लिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में स्टूडेंट्स के अलावा अन्य ऐसे लोग भी फार्म भरते हैं जिन्होंने अपने समय में पढ़ाई नहीं की और अब वह बोर्ड एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, हर साल ऐसे लोगों की संख्या भी खूब रहती हैं, आपको बता दें बोर्ड एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया जाएगा, इस साल 5वीं व 8वीं बोर्ड के लिए जयपुर जिले में भी 40 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अभी तक फार्म नहीं भरा हैं, जयपुर जिले में अब तक 5वीं बोर्ड के 25 हजार और 8वीं बोर्ड के 15 हजार विद्यार्थीयों ने आवेदन किया है
5वीं और 8वीं में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ हो चुकी हैं खत्म
आपको बता दें ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के सभी स्टूडेंट्स को पास कर दिया जाता था. उन्हें अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में इस ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म करने का फैसला लिया हैं. जिसके बाद अब 5वीं 8वीं की परिक्षा में फैल होने के बाद उन्हें एक बार फिर से परिक्षा देने का मौका दिया. अगर स्टूडेंट्स इसमें भी फैल होता हैं तो उसे प्रमोट नहीं किया जाएगा. उन्हें फिर से 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए दो महिने का समय मिलेगा. जिससे वह दौबारा एग्जाम दे सकें. इससे पहले 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को हर साल प्रोमोट कर दिया जाता था. जिससे स्टूडेंट्स परिक्षा को लेकर बेफिक्र रहते थे. सरकार की ओर से जारी राजपत्र में यह स्पष्ट किया गया है. रोके गए छात्रों की एक सूची विद्यालय प्रशासन को बनानी होगी, स्कूल प्रशासन व शिक्षकों को उन छात्रों पर विशेष ध्यान देना होगा और समय-समय पर उनकी प्रगति की समीक्षा करनी होगी.
