Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rule Change: आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर…….’एलपीजी के दाम से क्रेडिट कार्ड तक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और 1 सितंबर 2024 से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st September) लागू हो गए हैं. जो हर जेब-हर घर पर असर डालने वाले हैं. इनमें एक ओर जहां ऑयल मार्केटकिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा (LPG Price Hike) किया है, तो वहीं एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े नियमों में भी चेंज किया गया है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में.

पहला बदलाव- LPG Cylinder हुआ महंगा 

IOCLकी वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं और नई कीमतें 1 सितंबर 2024 से लागू कर दी गई हैं. ताजा बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है. यहां पर प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं कोलकाता में ये 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये से 1644 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये से 1855 रुपये का हो गया है.

Healthy Dinner Tips: क्या खाएं और किसे कहें न…….’कब करें रात का भोजन……

दूसरा बदलाव- हवाई ईंधन (ATF) के दाम घटे  

सितंबर की पहली तारीख से लागू हुआ दूसरा बदलाव राहत भरा है और ये हवाई यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम घटाए (ATF Price Cut) गए हैं. राजधानी दिल्ली में इसका दाम अगस्त के 97,975.72 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 93,480.22 रुपये किलोलीटर हो गया है. वहीं कोलकाता में ये 1,00,520.88 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 96,298.44 रुपये, मुंबई में 91,650.34 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 87,432.78 रुपये और चेन्नई में 1,01,632.08 रुपये प्रति किलोलीटर से गिरकर 97,064.32 रुपये किलोलीटर रह गया है.

तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड का नियम बदला

अगर आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो फिर 1 सितंबर 2024 से लागू हुआ बदलाव आपके लिए है. दरअसल, पहली तारीख से एचडीएफसी बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दी है, इस नियम को लागू करने के लिए आज की तारीख तय की गई थी. इस बदलाव के तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन ट्रांजैक्शन्स पर हर महीने अब सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. इसके अलावा थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा.

चौथा बदलाव- महीने के आधे दिन Bank Holiday

सितंबर महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो RBI Bank Holiday लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. दरअसल, इस महीने के आधे दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 1 सितंबर 2024 को रविवार के साप्ताहिक अवकाश के साथ महीने की शुरुआत हो रही है और पूरे महीने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), First Onam और बारावफात जैसे त्योहारों के अलावा अन्य आयोजनों के चलते अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंक ब्रांचों में कोई कामकाज नहीं होगी. बैंक हॉलिडे लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

पांचवां बदलाव- आधार कार्ड फ्री अपडेट का आखिरी मौका  

इन बड़े बदलावों के अलावा सितंबर महीना अन्य कामों के लिए जरूरी है. इसमें सबसे अहम आधार कार्ड से जुड़ा काम शामिल है. दरअसल, फ्री में आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है. इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे. 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्‍क देना होगा. हालांकि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्‍ट डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर