रणजी ट्रॉफी 2025 के अगले चरण क मैच शुरू हो गए है, जहां कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आए। टीम इंडिया की तरफ से कुछ ही खिलाड़ी शानदार कमबैक कर पाए। वहीं, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पंत-अय्यर हर कोई फ्लॉप रहा।
चमके तो सिर्फ रवींद्र जडेजा, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 2 साल बाद वापसी कर धमाल मचाया। दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच मैच में जडेजा के सामने दिल्ली की आधी पवेलियन लौटी।
10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……
रोहित-गिल सब फ्लॉप, भारत की तरफ से सिर्फ चमके Ravindra Jadeja
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Ranji Trophy 2025) ने रणजी ट्रॉफी में 731 दिनों बाद वापसी की। दिल्ली टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025 मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर टीम की बखिया उधेड़ी।
जडेजा ने रणजी मैच में वापसी करते हुए पंजा खोला। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम के खिलाफ जडेजा ने सनत सांगवान, यश ढुल, आयुष बदोनी, हर्ष त्यागी, नवदीप सैनी को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने पंत को आउट किया, लेकिन वे रवींद्र जडेजा नहीं, बल्कि धर्मेंद्रसिंह जडेजा थे। मैच में पंत केवल एक रन बनाकर सस्त में चलते बने। वहीं, रवींद्र जडेजा ने कुल 66 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 35वां पांच विकेट लिया, जिससे सौराष्ट्र (Saurashtra Vs Delhi) ने दिल्ली को 188 रनों पर समेट दिया। जडेजा के इस प्रदर्शन में यश ढुल और आयुष बदोनी के बड़े विकेट शामिल हैं। ‘अन्य’ जडेजा ने ऋषभ पंत का विकेट लिया।
इस तरह दोनों जडेजा के दम पर दिल्ली की टीम 188 रन पर सिमट गई। वहीं, इससे पहले आखिरी बार रवींद्र जडेजा ने साल 2023 में सौराष्ट्र की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला था। उस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 8 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद तमिलनाडु की टीम ने सौराष्ट्र को 59 रन से पीटा था।
