पहाड़ से मैदान तक सैलाब का सितम दिख रहा है. राजस्थान से केरल तक मूसलाधार बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड का ट्रिपल अटैक दिख रहा है. बारिश अब जानलेवा होती जा रही है. राजस्थान के कई जिले बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. सबसे ज्यादा कहर करौली और सवाई माधोपुर में दिख रहा है. करौली में कई रिहायशी इलाके पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. जयपुर में पॉश इलाकों को भी बारिश ने अपनी चपेट में ले लिया है. अब लोग बारिश से तौबा कर चुके लेकिन राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं.
इन जिलों में आज भी भयंकर बारिश के आसार
राजस्थान में सोमवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आज के लिए मौसम विभाग ने सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक, डिडवाना (नागौर) जिलों में कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश से संभावना जताई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इससे निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है और नदी या बरसाती नालों में अचानक पानी बढ़ने की संभावना है. वहीं, सड़कों या अंडरपास में पानी भरने से यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है. इसके अलावा भीलवाड़ा, नागौर, चुरु, भरतपुर, अलवर, नागौर, सीकर, करौली, अडमेर, बूंदी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बता दें कि पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश ने करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जहां निचले इलाकों में गंभीर जलजमाव हो गया है और बांधों और नदियों के उफनने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
इन जिलों में अगले 4-5 दिनों तक रहेगी भारी बारिश
भारी बारिश की चेतावनी के कारण जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और करौली में सोमवार को स्कूल बंद रहे. राजधानी जयपुर में बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जहां सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर भर से यातायात जाम की खबरें आईं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और बहुत भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
मंदिर में फंसे पच्चीस भक्त निकाले गए
आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव भागवत सिंह ने कहा, “करौली और हिंडौन शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने लगभग 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.” सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में फंसे 25 भक्तों को एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात शुरू हुए ऑपरेशन में बचाया और सोमवार सुबह समाप्त हुआ.
सोमवार को 8 लोगों की मौत
वहीं, जयपुर के कानोता बांध में रविवार शाम बहे पांच लोगों के शव सोमवार को बाहर निकाले गए. इसके अलावा दो अन्य लोग नहाते समय गलता कुंड में डूब गए और मोरोली बांध में पानी की तेज धारा में बह जाने से सोमवार को दौसा में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
अगस्त में अब तक 40 फीसदी ज्यादा बारिश
1 जून से 12 अगस्त तक राजस्थान में सामान्य से 40 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. राज्य में इसी अवधि के दौरान सामान्य बारिश 283.9 मिमी दर्ज की गई है, जो इस साल 397.8 मिमी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 31 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर लगभग सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.