राजधानी जयपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक महिला से करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है. यह पूरी ठगी की प्रक्रिया करीब 2 महीने तक चलती रही. जिसमें महिला ने ठगों के जाल में फंस कर अलग-अलग समय ठगों के कहने पर निवेश किया.
इंस्टाग्राम पर भेजी लिंक
ठगी का पूरा मामला एयरपोर्ट थाने में दर्ज करवाया गया है. पीड़िता निधि जैन ने पुलिस रिपोर्ट में उसके साथ करीब 40 लाख रुपये की ठगी होने की बात कही है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठगों ने महिला से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती की और फिर एक लिंक भेजा जिसमे निवेश को लेकर जानकारी दी गई थी और मोटे मुनाफे का लालच दिया गया.
Mohsin Khan: बदलने पड़े थे इतने अस्पताल……..’32 साल के मोहसिन खान को पिछले साल आया था हार्ट अटैक……
निवेश के जाल में फंसी महिला
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक महिला से परिचय हुआ. महिला ने इंस्टाग्राम पर बड़ी कंपनियों में निवेश कर मोटी कमाई का लालच दिया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला के कहने पर भेजे गए लिंक को डाउनलोड किया और सबसे पहले 50 हजार का निवेश किया इसके बाद 50 हजार के बदले 55 हजार रुपए दिए गए.
लालच दे कर जाल में फंसाया
इसी लालच में दूसरी बार उसने 2 लाख का निवेश किया और बदले मे 2 लाख 24 हजार दिए गए. इस प्रकार दो माह में करीब 40 लाख रुपए का निवेश करवाया गया इसके बाद महिला ने रुपए वापस मांगे तो ठगों मने ने 10 लाख रुपए की मांग की. उसके बाद महिला ने कंपनी की जांच की तब उसे ठगी का पता चला.