Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 2:07 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Mohsin Khan: बदलने पड़े थे इतने अस्पताल……..’32 साल के मोहसिन खान को पिछले साल आया था हार्ट अटैक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेता मोहसिन खान ने अपने बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें 2023 में दिल का दौरा पड़ा था। एक साक्षात्कार में मोहसिन ने हार्ट अटैक आने का कारण, अपने हालिया स्वास्थ्य और अपने करियर को लेकर कई बातें साझा की।

दो से तीन अस्पताल बदलकर कराया था इलाज

मोहसिन खान को पिछले साल पड़ा दिल का दौरा वैसे तो हल्का था, लेकिन इसने उनकी चिंता बढ़ा दी थी। उन्होंने अपने इलाज के लिए दो से तीन अस्पताल बदले थे। पिंकविला से बात करते हुए मोहसिन ने बताया कि अब उनकी हालत पहले के मुकाबले काफी अच्छी है।

आज का सुविचार: ऐसा कोई भी कम न करो जिससे तुम्हें लज्जित होना पड़े अथवा…..

अक्सर बीमारी से घिर जाता हूं

मोहसिन बताते हैं कि वो अक्सर बीमारी से घिर जाते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ये सब उनकी जीवनशैली के कारण हो रहा है, जिसने उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर दिया है। उन्होंने दिल का दौरा पड़ने का कारण बताते हुए कहा कि ऐसा फैटी लीवर के चलते हुआ था। बता दें कि मोहसिन 32 साल के हैं।

 

लगता है शादी की उम्र हो गई

मोहसिन ने पिछले दिनों ईटाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में अपनी शादी के बारे में बात की थी, जिसमें मोहसिन ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी शादी की उम्र हो गई है और उनके घरवाले रिश्ता देख रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वो फिलहाल सिंगल हैं और उन्हें अरेंज मैरिज करने में कोई परेशानी नहीं हैं। मोहसिन ने कहा था कि वो अगले साल तक शादी कर लेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर