Rajasthan Municipal Elections: राजस्थान के सभी 305 शहरी निकायों में एक साथ चुनाव हो सकते हैं। चुनाव इस वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में कराने पर मंथन चल रहा है। सरकार एक राज्य-एक चुनाव के तहत आगे बढ़ रही है। यदि पंचायत और निकायों के चुनाव एक साथ कराने पर एक राय नहीं बनती है तो कम से कम सभी निकायों के चुनाव तो एक साथ कराए जाएंगे। नवम्बर में 6 नगर निगमों के बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
आठ नए जिलों में होगा जिला परिषदों का गठन
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में नए बनाए गए जिलों में से यथावत रखे गए आठ जिलों में सरकार जिला परिषदों का गठन करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई जिला परिषदों के गठन एवं प्रभावित जिला परिषदों के पुनर्गठन से संबंधित कार्रवाई के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम के तहत संबंधित जिलों (8 नए जिले एवं 12 प्रभावित जिलों) के कलक्टर पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के आधार पर जिला परिषद के गठन एवं पुनर्गठन प्रस्ताव तैयार करेंगे।
इन जिलों में होगा जिला परिषदों का गठन
8 नए जिलों फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन और सलूम्बर में जिला परिषदों का गठन होगा। पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों का भी पुनर्गठन किया जाएगा।
