Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 8:04 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Film City: राजस्थान में यहां बनेगी फिल्म सिटी……..’दशकों का इंतजार होगा खत्म……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: राजधानी जयपुर में आने वाले दिनों में फिल्म सिटी और फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देखने को मिल सकता है। प्रदेश की भजनलाल सरकार इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखा रही है। राइजिंग राजस्थान में इस प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू होने की संभावना है। सरकार के निर्देश के बाद जेडीए की ओर से जमीन को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा भी हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में फिल्म सिटी को लेकर कवायद हुई थी। जयपुर में आगरा रोड पर फिल्म सिटी प्रस्तावित भी की गई थी इसके लिए मुंबई में जेडीए की ओर से प्रजेंटेशन भी दिया गया था, लेकिन समय के साथ यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी।

Healthy Dinner Tips: क्या खाएं और किसे कहें न…….’कब करें रात का भोजन……

विकल्पों को देख चुके फिल्म निर्माता

फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने बीते दिनों जयपुर में जेडीसी मंजू राजपाल के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने नॉलेज सिटी साउथ, साइंस टेक सिटी जामडोली और गोनेर स्थित जमीनों का निरीक्षण किया था। जेडीए अधिकारियों ने भी फिल्म सिटी के बारे में बेहतर विकल्पों के बारे में चर्चा की थी।

सीएम बोले-फिल्म सिटी के लिए 4 घंटे में जमीन फाइनल

राइजिंग राजस्थान को लेकर शुक्रवार को मुंबई में हुई पहली इन्वेस्टर मीट में भी सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था कि जयपुर में जल्द ही फिल्म सिटी बनने वाली है। इसके लिए फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया को जमीन भी दिखाई जा चुकी है। हमने उन्हें चार जगह जमीन दिखाई, जो उन्हें पंसद आई है। हमने चार घंटे में जमीन फाइनल करके उनसे कह दिया है कि आप जयपुर में फिल्म सिटी बनाइए। इस पर बोकाडिया ने भी हामी भर दी है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर