Explore

Search

February 8, 2025 3:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय रेलवे के लोको पायलटों का विरोध प्रदर्शन, किलोमीटर अलाउंस में 25% वृद्धि की मांग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

1.1.24 को महंगाई भत्ता (DA) 50% हो गया 7 वे वेतन आयोग के व नियमानुसार जब DA 50% हो जाये तब कर्मचारियों के सभी अलाउंस में 25% कई बढ़ोतरी होना चाहिए जिसके अनुसार अन्य सभी कर्मचारियों के सभी अलाउंस 25% बढ़ा दिए गए लेकिन रेलवे के लोको पायलट को मिलने वाला किलोमीटर अलाउंस KMA को अभी तक नही बढ़ाया गया और रेलवे बोर्ड ने दिनांक 24.12.24 को पत्र के माध्यम से अलाउंस बढ़ाने पर मना किया है 

Video:-

जबकि 5,6 वेतन आयोग में जब जब DA 50,100 % हुआ तब किलोमीटर अलाउंस में 25% कई बढ़ोतरी हुआ था
रेलवे बोर्ड के इस भेदभाव,सौतेले रवैये से भारतीय रेलवे के 1.5 लाख रनिंग कर्मचारीयो रोष व्याप्त है
इस भेदभाव के खिलाप , किलोमीटर अलाउंस को 25% बढ़ोतरी के लिए भारतीय रेलवे की समस्त क्रू लॉबियों पर आज विरोध प्रदर्शन ,गेट मीटिंग,रैली व काली पट्टी लगाकर इत्यादि किया गया |
आज 22.1.25 को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(अलारसा) (ट्रेन ड्राइवर) के केंद्रीय निर्णय के अनुसार भारतीय रेलवे के समस्त क्रू लॉबियों पर प्रोटेस्ट करके ब्लेक दिवस के रूप में गेट मीटिंग, प्रदर्शन, रैलियां निकली गई

गाँधीधाम क्रू लोबी पर भी 10 बजे से 12 बजे तक सयुक्त रूप से अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और अखिल भारतीय गार्ड काउंसिल द्वारा लगभग 100 स्टाफ ने गेट मीटिंग किया ,विरोध प्रदर्शन नारेबाजी किया और ड्यूटी पर जाने वाला स्टाफ काली पट्टी लगाकर विरोध जताया गया व DRM ,रेलवे बोर्ड के नाम ज्ञापन ARM महोदय को दिया गया |
मुनीराम मीना(जोनल अध्यक्ष), अजित कुमार सचिव, संदीप धामा AIGC, सुमन कुमार केंद्रीय सयुक्त सचिव, अनीश कुमार उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार मीना कार्यकारी अध्यक्ष, सोनू यादव उपाध्यक्ष, कमलेश मीना,सतेंद्र कुमार,आशीष बालियान, नवीन कदम सहित 100 से अधिक स्टाफ ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन कर 25% KMA बढ़ाने की मांग किया |

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर