जयपुर, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय ईएमआरएस स्कूल महाराष्ट्र में सैकंड ग्रेड शिक्षक गणित विषय में गांव बुंटिया (चूरू) के प्रवीण प्रजापत पुत्र नेतराम प्रजापत का चयन हुआ है बुंटिया गांव से केंद्र सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन होने वाला प्रवीण प्रजापत प्रथम अभ्यर्थी है प्रवीण ने बताया की कड़ी मेहनत और लगन के साथ किया गया कार्य मंजिल तक जरूर पहुंचाता है उन्होंने बताया की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता सफल होने के लिए लक्ष्य आधारित कड़ा परिश्रम ही सफलता की कुंजी है इस मौके पर सुखदेव भोड़ीवाल जगदीश प्रसाद प्रजापत रामचंद्र प्रजापत नेतराम सुभाषचंद्र परमेश्वरलाल बीरबल नोखवाल, महेन्द्र रोहिताश सुरेश मनोज सुनील अजय अनुराग धीरज ने बधाई दी|
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप