देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी आर्थिक राजधानी मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूप पर आई एक कॉल में दी गई। पुलिस ने एक तरफ जहां मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी, तो दूसरी ओर दिल्ली में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर SPG भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई। हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट बताती है कि इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जिसकी मानसिक स्थिति अस्थिर है।
इस मामले में अब पुलिस अधिकारियों का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने कहा कि करीब 34 साल की महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया था और पीएम मोदो को नुकसान पहुंचाने और जान से मारनीे की धमकी दी थी. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है लेकिन महिला की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है, जिसके चलते कॉल फर्जी होने के कयास भी हैं।
बुधवार को आई थी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी
पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने या जान से मारने की धमकी देने वाला ये कॉल बुधवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और कॉल की लोकेशन चेक कर महिला की जानकारी जुटाने की कोशिश की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कॉल एक प्रैंक के तौर पर किया गया था। एक तो महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है, तो दूसरी ओर अहम बात यह भी है कि महिला कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।
महिला को फोन ट्रैकिंग की मदद से पकड़ा
पुलिस ने बताया है कि यह कॉल महाराष्ट्र के अंबोली इलाके से आया था। इसके बाद कॉल को ट्रैक किया गया और महिला को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल तो किसी भी प्रकार का कोई शक नहीं है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।