Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 6:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol & Diesel Price: जानिए क्या है ताजा भाव……’फुल टंकी भरने में जाएगा कितना पैसा? पेट्रोल और डीजल के अपडेट हो गए दाम……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आम लोगों अभी भी पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने की कामना कर रहे हैं लेकिन तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. 10 सितंबर 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 10 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई संशोधन नहीं किया गया है. हालांकि कुछ समय पहले तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाया गया था लेकिन उसके बाद से कोई राहत नहीं मिली है.

दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों का हाल

दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर ही है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है.

Business Ideas: इन मिड-कैप फंड्स ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न…….’10 हजार रुपये महीने की SIP से बनाएं 17 लाख रुपये….

दूसरे शहर का हाल 

शहर      पेट्रोल     डीजल

बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

मार्च में घटाए थे दाम

बता दें कि तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को मार्च में घटाया गया था और उसके बाद से कोई राहत नहीं मिली है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं लेकिन मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतें को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से घटाया गया था.

सुबह अपडेट होते हैं दाम    

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर