Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 8:40 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खुशखबरी? चेक करे अपने शहर की ताजा रेट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Petrol-Diesel Price Today: इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हफ्ते भर में इसके दामों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया है. 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये की छूट दी गई थी. तेल कंपनियों ने 5 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम

शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     104.21     92.15
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.75     92.32
बेंगलुरु     99.84     85.93
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.83     87.96
गुरुग्राम     95.19     88.05
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.18     92.04

पिछले महीने सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

अगर बात महानगरों की करें तो केंद्र सरकार की इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है.

जयपुर में प्रॉपर्टी खरीदना: एक स्मार्ट निर्णय

 

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर