गुजरात में बारिश से जोधपुर से सूरत के लिए निकले यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। जोधपुर से निकली चैन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 26 घंटे में सूरत पहुंची। अलग-अलग स्टेशनों पर कई घंटे तक ट्रेनों को खड़ा रखा गया। ट्रेन में सवार लोग खाने-पीने के सामान के
गुजरात के 13 जिलों में पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। 18 जिलों में बाढ़ के हालात हैं, 5 जिलों राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। ऐसे में राजस्थान से गुजरात होकर जाने वाली ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। वहीं चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
खाने-पीने का सामान खत्म होने पर यात्री हुए परेशान
चैन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त की आधी रात को जोधपुर से रवाना हुई थी। जोधपुर के यात्री 36 घंटे में सूरत पहुंचे है। भास्कर से बात करते हुए ट्रेन में सवार क्षितिज भार्गव ने बताया- जोधपुर से रवाना होने के बाद ट्रेन को मारवाड़ जंक्शन (पाली) में रोका गया। इसके बाद जैसे-जैसे गुजरात के पास पहुंचते गए। कई स्टेशनों पर एक से दो घंटे तक ट्रेन को खड़ा रखा गया। रूकते-रूकते ट्रेन वडोदरा पहुंची और विश्वामित्र स्टेशन पर 12 घंटे तक खड़ी रही। इस बीच यात्रियों का खाने-पीने का सामान भी खत्म होने लगा था। सभी लोग परेशान हो रहे थे। स्टेशनों पर भी पानी भरने से सामान नहीं मिल रहा था।
Business Idea: साल भर रहती है बंपर डिमांड……..’गेंदा की खेती करने पर मिलती है 70% सब्सिडी……
वडोदरा पानी में डूबी दिखी कॉलोनियां
क्षितिज भार्गव ने बताया- वडोदरा में ट्रेन से बाहर देखने पर कॉलोनियां पानी में डूबी नजर आई। कॉलोनियों में सड़कों पर नाव चल रही थी। ऐसे हालात में हमारी ट्रेन को भी राजस्थान में ही कैंसिल कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के एक्स हेंडल पर रेल मंत्री और जोधपुर गुजरात डीआरएम को कई मैसेज व पोस्ट किए। इसके बाद भी कोई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विश्वामित्र स्टेशन से ट्रेन को बुधवार सुबह 11 बजे रवाना किया गया। जो दोपहर करीब डेढ़ बजे के करीब सूरत पहुंची।
गुजरात से होकर जोधपुर आने वाली ट्रेनों का बदला रूट
रेलवे ने आज (28 अगस्त) गुजरात होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। गुजरात से होकर जोधपुर आने वाली ट्रेनों का रूट बदलकर एमपी होते हुए चित्तौड़ और अजमेर होकर जोधपुर पहुंच रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित होने वाली 21 ट्रेनों को रुट बदला गया है। चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेन के लंबे समय तक अटके रहने के बाद इस रुट से जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मंडल के इटोला पर जलभराव होने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जोधपुर से चलने वाली इन ट्रेनों को किया कैंसिल…
1. गाडी संख्या 12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान होने वाली ये रेल सेवा अहमदाबाद तक ही संचालित है। ये रेल सेवा अहमदाबाद- दादर के बीच आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 12490 दादर-बीकानेर रेलसेवा 28 अगस्त को दादर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अहमदाबाद से संचालित होगी। यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
राजस्थान से चलने वाली इन ट्रेनों का किया कैंसिल …
28 अगस्त को रद्द रहने वाली ट्रेन
- बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय (22949)
- ओखा-नाथद्वारा (19575)
- जयपुर-बांद्रा टर्मिनस (12980)
- जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस (12479)
- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (04711)
29 अगस्त को रद्द रहने वाली ट्रेन
- दादर-लालगढ़ (14708)
- बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (09724)
- बांद्रा टर्मिनस-जयपुर (12979)
- बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर (12480)
- बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर (04712)
- दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस (22950)
- नाथद्वारा-ओखा (19576)
जोधपुर की इन ट्रेनों का रुट बदला
1. गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा 27 अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा जो 27 अगस्त को पुणे से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 अगस्त को दादर से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है। यह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
जयपुर-जोधपुर की 5 ट्रेनें आंशिक रद्द
1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा 28 अगस्त को लालगढ से प्रस्थान की है। वह रेल सेवा नोखा तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा नोखा-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28 अगस्त को जयपुर से प्रस्थान की है। वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
3. दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस (12215) 27 अगस्त 2024 को दिल्ली सराय से प्रस्थान की है वह ट्रेन गोधरा तक ही जाएगी है। यह ट्रेन गोधरा-बान्द्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द रहेगी ।
4. श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस(14701) 27 अगस्त 2024 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है, वह ट्रेन अजमेर तक ही जाएगी। यह ट्रेन अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द रहेगी ।
5. बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय (12216) 28 अगस्त 2024 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित होगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के बीच आंशिक रद्द रहेगी ।