Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

PAK vs BAN: इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी………’पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 21 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में 29 साल के तेज गेंदबाज तास्कीन अहमद की वापसी हुई है जिन्होंने आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट खेला था। तास्कीन अहमद के कंधे में चोट लग गई थी और उसके बाद वो अपनी रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। इंजरी से उबरने के बाद उन्होंने फिर से टेस्ट क्रिकेट में खेलने की इच्छा जाहिर की थी और उन्हें टीम में शामिल किया गया।

Health Tips: खांसी की परेशानी से मिलेगी राहत……..’बारिश के मौसम में हल्दी का इस प्रकार करें सेवन…….’

पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे तास्कीन अहमद

तास्कीन अहमद बेशक इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हैं, लेकिन लेकिन राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष गाजी अशरफ हुसैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे। हुसैन ने कहा कि हमने टीम में पांच तेज गेंदबाजों का चयन इस बात को ध्यान में रखते हुए किया है कि तस्कीन अहमद केवल दूसरा टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने पिछले साल जून से किसी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की है और हमने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए ए टीम में शामिल करने का फैसला किया है ताकि उन्हें लंबे प्रारूप के मैचों के लिए लय में लाया जा सके।

बांग्लादेश की टीम अपने देश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण तय समय से चार दिन पहले पाकिस्तान जाएगी। 16 सदस्यीय टीम 12 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगी और 14-16 अगस्त तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी और फिर ये टीम 17 अगस्त को रावलपिंडी जाएगी और 18 अगस्त से आयोजित अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगी जबकि दूसरे टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 30 अगस्त से खेला जाएगा। 2020 के बाद यह बांग्लादेश का पहला पाकिस्तान दौरा होगा जब उन्होंने लाहौर में तीन टी20 और रावलपिंडी में एक टेस्ट खेला था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर