Explore

Search

November 14, 2025 5:30 pm

“अनमैच्ड” और “रैट इन द किचन” के निर्माता ऑरेंज एलीफेंट स्टूडियोज ने 2025 के लिए किया 7 वर्टिकल माइक्रो फिक्शन शोज का ऐलान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्टिकल माइक्रो फिक्शन तेजी से डिजिटल कहानियों का नया फॉर्मेट बनता जा रहा है, और इसी ट्रेंड को पकड़ते हुए ऑरेंज एलीफेंट स्टूडियोज ने 2025 की अपनी वर्टिकल वेब सीरीज के लिए जबरदस्त इन्वेस्टमेंट और तगड़ी तैयारी के साथ लीड ले ली है। पुरस्कार विजेता बुटीक प्रोडक्शन हाउस, जो ‘रैट इन द किचन’ (जियोसिनेमा) और ‘अनमैच्ड’ (इंस्टाग्राम) जैसे फेमस शो के लिए जाना जाता है, अब एक बेहतरीन और अलग-अलग तरह की माइक्रो फिक्शन सीरीज बना रहा है।

‘अनमैच्ड’ शो की शानदार सफलता के साथ, उन्हें पहले आने का फायदा मिल चुका है, जिससे वे भारत की पहली वर्टिकल माइक्रो फिक्शन वेब सीरीज के निर्माता के रूप में पहचान बना चुके हैं। अब, वे उसी फॉर्मेट में सात और शो बना रहे हैं – एक फॉर्मेट जिसे उन्होंने पूरी तरह से मास्टर और डिफाइन किया है।

‘अनमैच्ड’ के हर एपिसोड की कमेंट सेक्शन में दर्शक और भी एपिसोड्स और कहानियों की मांग कर रहे हैं।

ये खास ड्रिंक…….’गर्मियों में आपको भी आते हैं चक्कर तो खाली पेट पिएं……

ये शो क्रिएटर्स, एक्टर्स और टेक्नीशियन्स के साथ मिलकर एकदम सही तरीके से तैयार किए जाएंगे – ताकि वो कहानी कहने की वही दमदार शैली बनी रहे, जो उनके पहले शो ने तय की थी।

रोमांस को शूट करना सस्ता और आसान होता है, लेकिन अफरोज खान, को-फाउंडर और सीईओ ने अपनी माइक्रो फिक्शन विंग की शुरुआत एक हार्ड हिटिंग थ्रिलर के साथ की, जिसमें उन्होंने कम लोकेशंस, कम कैरेक्टर्स जैसी सीमाओं का पालन नहीं किया। बल्कि, उन्होंने पूरी तरह से क्रीएटिविटी को अपनाया और सिनेमाई अनुभव और कहानी को सही तरीके से प्रस्तुत किया।

“हम ऐसी कहानियाँ बताना चाहते हैं जो दिलचस्प हों, सिर्फ किसी ट्रेंड को फॉलो करने के लिए नहीं,” अफरोज ने कहा। “यह क्वालिटी का खेल है, जब तक कि अमेरिकन और चीनी ऐप्स भारत में आकर कमीशनिंग और सिंडीकेशन शुरू नहीं कर देते।”

उनकी 2025 की स्लेट में हर सीरीज़ में एक पहचानी हुई हस्ती होगी, जो मोबाइल-फर्स्ट ऑडियंस के लिए बनाई गई तेज़, दिलचस्प लेखन के साथ शानदार अभिनय को मिलाकर पेश करेगी।

ऑरेंज एलीफेंट स्टूडियोज वर्टिकल वेब स्पेस को हर एपिसोड के साथ एक नए अंदाज में बदलने के लिए तैयार है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर