ऐपल ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 मॉडल की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के नए मॉडल के आते ही पुराने कुछ मॉडल के दाम को कम कर दिया गया है. जिन मॉडल में कटौती हुई है उसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस और आईफोन 14 शामिल है. स्टैंडर्ड iPhone 15 को अब ग्राहक 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. बता दें कि पहले इसकी कीमत 79,900 रुपये थी. वहीं आईफोन 15 प्लस को अब सस्ता करने के बाद 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. पहले इसकी कीमत 89,900 रुपये रखी गई थी.
दूसरी तरफ आईफोन 14 सीरीज़ की बात करें तो नए आईफोन आने के बाद iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत में भी गिरावट देखी गई है.
ऐपल iPhone 14 अब 59,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है. वहीं iPhone 14 Plus को अब ग्राहक 69,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
नई कीमत भारत में सभी ऑथराइज़ ऐपल रिसेलर पर उपलब्ध हैं, जिनमें ऐपल स्टोर ऑनलाइन, ऐपल स्टोर लोकेशन और पार्टनर रिटेल आउटलेट शामिल हैं.
हालांकि हो सकता है कि आने वाले दिनों में आईफोन के इन मॉडल को इससे भी ज्यादा सस्ते में खरीदने का मौका मिल जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि फेस्टिवल के मौके पर अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खास ऑफर और सेल का आयोजन किया जाता है.
यहां पर कई तरह बैंक ऑफर और डिस्काउंट डील से फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसलिए उम्मीद है कि फेस्टीव सीजन ऑफर में इन आईफोन को इससे भी कम दाम पर घर लाया जा सके.
बता दें कि नए iPhone लॉन्च के बाद ऐपल पोर्टफोलियो से दो सबसे मेन मॉडल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा एक और स्मार्टफोन जिसे हटा दिया गया है, वह iPhone 13 है. कंपनी ने इसे 2021 में लॉन्च किया था.